कानपुर की सीसामऊ सीट पर चुनावी घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। जनसभा स्थल पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता बटोगे तो कटोगे के पोस्टर लेकर पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में 'बंटोगे तो कटोगे' के पोस्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता : शेर आया-शेर आया के नारों से गूंजा पंडाल
Nov 09, 2024 17:25
Nov 09, 2024 17:25
जनसभा स्थल पर चुनाव प्रबंधन से जुड़े 50 वरिष्ठ, प्रबुद्धजन, बुजुर्गों समेत तैयारियों और वोटरों की नब्ज़ टटोलने का काम करेंगे। जनसभा स्थल पर आठ ब्लॉक बनाए गए हैं। जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सीसामऊ क्षेत्र की जनता से जनसभा में पहुंचने की अपील की गई है। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर आईटीआई परिसर में उतरेगा। इसके बाद सड़क के रास्ते जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।
Also Read
14 Nov 2024 09:08 AM
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें