कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया।आज सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर और पिकअप की भिड़ंत हो गई।
एलपीजी गैस टैंकर और पिकअप में भिड़ंत : गैस का रिसाव होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, इंडियन ऑयल की टीम मौके पर पहुंची
Jan 12, 2025 17:17
Jan 12, 2025 17:17
Kanpur News: कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया।आज सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर और पिकअप की भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा।जिससे अफरा तफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना सचेंडी थाने की पुलिस टीम को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया।जिससे 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और साथ ही इसकी सूचना इंडियन आयल के इंजीनियरों को दी।
गैस टैंकर और पिकअप में हुआ भिड़ंत
बता दें कि आज सुबह सचेंडी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब चकरपुर मंडी के ओरियंट रिजॉर्ट के सामने हाइवे पर एक एलपीजी गैस टैंकर और पिकप गाड़ी की भिडंत हो गई।जिससे इस दौरान टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा।गैस रिसाव होते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो तरफ चलने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह रुकवा दिया।हालांकि इस दौरान काफी लंबा जाम भी लग गया।वही इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी इंडियन ऑयल के इंजीनियरों को दी।फिलहाल अभी इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया की कानपुर से इटावा जाने वाली रोड पर ओरियंट रिजॉर्ट के सामने गैस कंटेनर पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई थी।जिससे इंडियन गैस के कंटेनर से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा था।सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। इंडियन गैस एजेंसी टीम को भी सूचित कर दिया गया है। मौके से दोनों वाहनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
Also Read
12 Jan 2025 05:52 PM
कानपुर के रहने वाले एक और सेना के जवान की मौत हो गई।दिल्ली में तैनात एनएसजी सूबेदार कल शनिवार शाम को छुट्टी पर ट्रेन से कानपुर आ रहा था।तभी गोविंदपुरी स्टेशन पर ट्रैन से उतरते समय उसकी गिरकर मौत हो गई। और पढ़ें