Etawah News: गर्भवती नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, एक साल पहले हुई थी शादी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गर्भवती नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, एक साल पहले हुई थी शादी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 19, 2024 09:59

इटावा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Dec 19, 2024 09:59

Etawah News: यूपी के इटावा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इटावा में एक गर्भवती महिला का शव फंदे से लटकते हुए मिला है। महिला की एक साल पहले शादी हुई थी। मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

भरथना क्षेत्र स्थित नगला भिक्की गांव निवासी उदयवीर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ज्योति (19) की शादी 15 दिसंबर 2023 को फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित इटगांव निवासी नरेंद्र से की थी। आरोप है मंगलवार रात ज्योति ने फोन करके बताया कि पति और ससुराल वाले पीट रहे हैं। इसके बाद फोन कट गया, दोबारा फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं की। उन्होंने फौरन डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी।

मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया 
बेटों के ससुराल पहुंचने से पहले पुलिस पहुंच गई थी। जब वह घर पहुंचे तो ज्योति उन्हें फंदे से लटकी हुई मिली। पति और ससुरालीजन मौके से भाग गए। आरोप है कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसी कारण उसकी हत्याकर फंदे से लटका दिया। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार 
पिता ने बताया कि बेटी सात माह की गर्भवती थी। घटना की जानकारी पर पहुंची महिला की मां संतोषी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोरों को 10 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार,जाने कैसे देते थे घटना को अंजाम.....

19 Dec 2024 08:13 PM

कानपुर नगर Kanpur News: पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोरों को 10 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार,जाने कैसे देते थे घटना को अंजाम.....

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की नजीराबाद थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।नजीराबाद पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। और पढ़ें