तिलक स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की शौर्य द्वारा एकल नृत्य घर बोले परदेसी पिया..., मेरठ कॉलेज मेरठ के छात्रा साक्षी द्वारा बरसन लागी गी बदरिया..., परिसर स्थित इतिहास विभाग के छात्रों रिशिता आदि द्वारा समूह नृत्य घुंघरू आओ हम किस बगिया से...,
Meerut News : चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, बही परंपरागत गीतों की बयार
Dec 19, 2024 20:12
Dec 19, 2024 20:12
- भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर शुरू हुई प्रतियोगिताएं
- साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद सीसीएसयू ने आयोजित किया कार्यक्रम
- सीसीएसयू से संबद्ध विवि के छात्राओं ने नृत्य प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
विभिन्न विभागों एवं संबद्ध महाविद्यालयों ने सहभागिता की
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों एवं संबद्ध महाविद्यालयों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, रजिस्टर धीरेंद्र कुमार, परिषद के समन्वयक प्रोफेसर केके शर्मा कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर आराधना चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल, प्रोफेसर रीनू जैन, डा. विवेक त्यागी, निर्णायक मंडल की सदस्य शैल शर्मा व तान्या सिंघल ने संयुक्त रूप से किया।
समूह नृत्य पधारो म्हारे देश...
कार्यक्रम में योग विभाग विश्वविद्यालय परिसर, इस्माइल पीजी कॉलेज की बालिकाओं द्वारा समूह नृत्य पधारो म्हारे देश..., तिलक स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की शौर्य द्वारा एकल नृत्य घर बोले परदेसी पिया..., मेरठ कॉलेज मेरठ के छात्रा साक्षी द्वारा बरसन लागी गी बदरिया..., परिसर स्थित इतिहास विभाग के छात्रों रिशिता आदि द्वारा समूह नृत्य घुंघरू आओ हम किस बगिया से...,
यह भी पढे़ं : Meerut News : मेरठ से अयोध्या होकर वाराणसी तक चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ये है पूरा टाइम टेबल
आरजीपीजी कॉलेज द्वारा एकल नृत्य, इस्माइल नेशनल पीजी कॉलेज की हर्षित एमएस कॉलेज गाजियाबाद की बालिकाओं द्वारा समूह नृत्य हिंदी विभाग की नेहा ठाकुर द्वारा एकल नृत्य, बायोटेक्नोलॉजी विभाग से एकल नृत्य, विधि विभाग से एकल नृत्य, इतिहास विभाग से एकल नृत्य, संस्कृत विभाग से एकल नृत्य, आरजीपीजी कॉलेज से एकल नृत्य, केमिस्ट्री विभाग से कत्थक नृत्य, एमएस कॉलेज गाजियाबाद से एकल नृत्य, विधि विभाग से एक नृत्य, जर्नलिज्म व कम्युनिकेशन विभाग से एकल नृत्य सहित दो दर्जन से अधिक प्रस्तुतियां दी गई।
अंत में पुरस्कारों की घोषणा
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में तान्या डांस एंड म्यूजिक अकादमी की संस्थापक तान्या सिघल एवं सुप्रसिद्ध म्यूजिशियन शैल शर्मा रही। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसके अंतर्गत समूह नृत्य प्रतियोगिता में विधि विभाग के सागर आदि को तृतीय पुरस्कार, माछरा कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार एवं इस्माइल पीजी कॉलेज मेरठ को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
अंग्रेजी विभाग की वर्णिका को प्रथम पुरस्कार
एकल नृत्य प्रतियोगिता में आरजीपीजी कॉलेज मेरठ के काजल चौधरी को तृतीय पुरस्कार, आरजीपीजी कॉलेज मेरठ की दीपांशी को द्वितीय पुरस्कार, एवं विश्वविद्यालय परिसर स्थित अंग्रेजी विभाग की वर्णिका को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस मौके पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रोफेसर आराधना, प्रोफेसर एवी कौर, प्रोफेसर राकेश शर्मा, डॉक्टर विवेक त्यागी, डॉक्टर योगेश कुमार, डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी, डॉ मनीषा त्यागी, प्रज्ञा महेश्वरी, डॉक्टर क्षमा, डॉक्टर आशा बिष्ट, रोहतास कुमार व साहित्यिक परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार विद्यार्थियों से भरा हुआ था।
यह भी पढे़ं : Ghaziabad News : जबरन पढ़वाता था नमाज, धर्म बदलने की रखी थी शर्त, लव जिहाद का आरोपी फराज गिरफ्तार
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अपेक्षा चौधरी ने किया तथा आरजीपीजी कॉलेज की प्रोफेसर रेनू जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक एवं इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने सभी का स्वागत किया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला व रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार को बुके देकर और शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया।
Also Read
19 Dec 2024 09:36 PM
राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी है और हम आज आपके बीच में आए हैं ताकि किसानों की समस्याओं को हल करने और चौधरी चरण सिंह की नीतियों का प्रचार.प्रसार करने के लिए एकजुट हो सकें। और पढ़ें