Kanpur News: पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोरों को 10 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार,जाने कैसे देते थे घटना को अंजाम.....

पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोरों को 10 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार,जाने कैसे देते थे घटना को अंजाम.....
UPT | पुलिस की गिरफ्त में शातिर वाहन चोर

Dec 19, 2024 20:13

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की नजीराबाद थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।नजीराबाद पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

Dec 19, 2024 20:13

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की नजीराबाद थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।नजीराबाद पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। जिसको लेकर आज एडीसीपी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए यह सभी वाहन चोर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

एडीसीपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

वाहन चोरी के खुलासे को लेकर एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वरूप नगर एसीपी के नेतृत्व में आज नजीराबाद पुलिस टीम ने 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।जिनमे से एक नाबालिक लड़का भी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह लोग शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इसके साथ ही इनके चोरी करने का अंदाज भी अलग था। सभी गिरोह के सदस्य एक साथ चोरी के लिए निकलते और चेन बनाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर खड़ी गाड़ियों की रैकी करते थे। इसके बाद चोरी करने के लिए भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल की अदला बदली करते थे।चेन बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये देने की हुई घोषणा

पता चला है कि कानपुर देहात से भी वाहन चोरी की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस यह भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि इनके साथ गैंग में और कौन-कौन है। वही एडीसीपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।

Also Read

पुलिस ने दो महिला सहित 5 लोगो को किया गिरफ्तार,एक पुलिस का सिपाही भी हुआ घायल

19 Dec 2024 09:09 PM

कानपुर नगर बबाल की सूचना पर पॅहुची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव; पुलिस ने दो महिला सहित 5 लोगो को किया गिरफ्तार,एक पुलिस का सिपाही भी हुआ घायल

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्लाट पर कब्जा करने को लेकर हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम पर गांव के दबंगों ने पथराव कर दिया।इस दौरान पीआरबी गाड़ी में तैनात हेड कांस्टेबल के पत्थर लगने से उसका सर फट गया।हालांकि... और पढ़ें