डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में कानपुर में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को संघ की शाखा ज्वाइन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे लोग, जिन्होंने विरासत के आधार पर अपनी राजनीतिक पहचान बनाई है।
कानपुर में डिप्टी सीएम : केशव प्रसाद मौर्य बोले-अखिलेश यादव संघ की शाखा ज्वाइन कर लें, राहुल गांधी विरासत से सांसद बने, ऐसे लोग अहमियत नहीं समझते
Dec 22, 2024 18:45
Dec 22, 2024 18:45
कानपुर में वीर बाल दिवस पखवाड़े की शुरुआत रविवार से हो गई। इसका शुभारंभ करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे थे। पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद गुरूद्वारे जाकर शहीद बाल सिखों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद डिप्टी सीएम नेहरू नगर स्थित ओंकारश्वर विद्यालय में संगोष्ठी को संबोधित किया।
सरकार सिख इतिहास के सही तथ्यों को उजागर कर रही है
इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि गुरुगोविंद के सुपुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह अपने धर्म और संस्कृति के लिए मुगलों के सामने झुकने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस्लाम कबूलने से मना कर दिया। अपने धर्म के प्रति अडिग रहते हुए वीरगति को प्राप्त किया। सरकार सिख इतिहास के सही तथ्यों को ला रही है। कांग्रेस ने ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया है।
26 दिसंबर को वीरबाल दिवस की घोषणा
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध गुरुद्वारा में 26 दिसंबर को वीरबाल दिवस मनाने की घोषणा की है। उनका बलिदान हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। डिप्टी सीएम ने गुरुद्वारा जाकर माथा टेका। इसके साथ सिख समाज के गणमान्य लोगों से मुलाकात की।
Also Read
22 Dec 2024 09:22 PM
कानपुर के श्याम नगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 33वां वार्षिकोत्सव अविरल 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल लेबर कमिश्नर सौम्या पांडे और लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। और पढ़ें