वीडियो आईआईटी के यरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग का बताया जा रहा है। पुणे के स्टार्टअप मक्स रोबोटिक्स ने डॉग रूपी ऑटोनोमस रोबोट गार्डियो का प्रदर्शन किया। आईआईटी मैदान पर जैसे ही गार्डियो ने चलना शुरू किया थोड़ी देर बाद कई कुत्ते वहां पर आ गए।
Kanpur News : रोबोट डॉग को असली समझ भोंकने लगे कुत्ते, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
Mar 20, 2024 22:15
Mar 20, 2024 22:15
रोबोट गार्डियो का किया गया प्रदर्शन
वीडियो आईआईटी के यरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग का बताया जा रहा है। पुणे के स्टार्टअप मक्स रोबोटिक्स ने डॉग रूपी ऑटोनोमस रोबोट गार्डियो का प्रदर्शन किया। आईआईटी मैदान पर जैसे ही गार्डियो ने चलना शुरू किया थोड़ी देर बाद कई कुत्ते वहां पर आ गए। मक्स रोबोटिक्स के को-फाउंडर डॉक्टर मुकेश बांगर ने बताया कि सीमा या संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए डॉग रूपी रोबोट बनाया है। यह रोबोट कुत्ते की तरह चलने के साथ पल-पल की रिपोर्ट भी देता है । आईआईटी कानपुर में आयोजित टेककृति में हिस्सा लेने आए थे ।
🚨 Pune based Muks Robotics at IIT Kanpur. pic.twitter.com/cZ0TV28wKm
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 20, 2024
वायरल हुआ वीडियो
जब विशेषज्ञों के समक्ष रोबोट गार्डियो का प्रदर्शन किया जा रहा था, तभी कई कुत्ते आ गए जो रोबोट को कुत्ता समझकर उस पर भोंकने लगे। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते के आसपास करीब 10 से 12 लोग खड़े है और सभी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं। इन्हीं में किसी छात्र ने वीडियो को बाहर वॉयरल कर दिया। लोग वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं। रोबोट को इन्वेस्टर ने काफी सराहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को 11500 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। को फाउंडर डॉ. मुकेश बांगर ने यह भी बताया कि इस रोबोट में आंखों की तरह कैमरे लगे हैं। मतलब वह सीधे देखकर रियल टाइम साइट व्यू कंट्रोल रूम को प्रदान करेगा। यह पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रोबोटिक तकनीक पर काम करता है। इसका उपयोग कई संस्थाएं कर रही है।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें