कोहरे ने थामी रफ्तार : वंदेभारत समेत दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों की सुस्त हुई चाल, घंटों देरी से चल रहीं 

वंदेभारत समेत दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों की सुस्त हुई चाल, घंटों देरी से चल रहीं 
Uttar Pradesh Times | वंदे भारत एक्सप्रेस।

Jan 23, 2024 22:52

जानकारी के अनुसार मंगलवार को 22436 नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत 5.22 घंटे, 22435 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत 2.45 घंटे, 22416 वाराणसी वंदे भारत 20 घंटे, 22426 अयोध्या वंदे भारत 4.15 घंटे विलंब से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर पहुंची।

Jan 23, 2024 22:52

Kanpur News : कोहरे के चलते मंगलवार को भी वंदेभारत और स्वर्ण शताब्दी समेत तीन दर्जन से अधिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से कई-कई घंटे विलंबित रहीं। ट्रेन की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को खासी परेशानी हुई। उन्हें इस कड़कड़ाती सर्दी और शीतलहर के बीच प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन पकड़ने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। 

करीब 5 घंटे लेट रही वंदे भारत
जानकारी के अनुसार मंगलवार को 22436 नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत 5.22 घंटे, 22435 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत 2.45 घंटे, 22416 वाराणसी वंदे भारत 20 घंटे, 22426 अयोध्या वंदे भारत 4.15 घंटे विलंब से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर पहुंची। वहीं, 12004 लखनऊ स्वर्ण शताब्दी 4.23 घंटे, 12562 स्वतंत्रता सेनानी 13 घंटे, 12349 गोंडा नई दिल्ली हमसफर 9.19 घंटे, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12 घंटे, 15657 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 10 घंटे, 12582 नई दिल्ली बनारस एक्सप्रेस 11 घंटे, 14620 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 10 घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस 12 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 13 घंटे और 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 17 घंटे की देर से सेन्ट्रल स्टेशन पर आई। 

कानपुर-लखनऊ मेमो साढ़े तीन घंटे रही लेट
लोकल यात्रियों के लिए चलने वाली मेमो ट्रेन कानपुर से  लखनऊ की दूरी महज दो घंटे में तय करती है। मंगलवार को कोहरे एवं एक्सप्रेस ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते वह भी 3.20 घंटे की विलंब से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर पहुंची।
 

Also Read

जमीनी विवाद को लेकर पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई, अमेरिका से वादिनी ने दर्ज कराए बयान

15 Jan 2025 09:13 PM

कानपुर नगर Kanpur News: जमीनी विवाद को लेकर पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई, अमेरिका से वादिनी ने दर्ज कराए बयान

कानपुर में बीते कई वर्षों पहले जमीनी विवाद को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में आज कोर्ट में सुनवाई हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि मुकदमे में वादी पक्ष ने अपने बयान कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज कराए हैं। और पढ़ें