कानपुर से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दुबई के शिक्षक ने इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों पर जमीन और 14 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर प्रार्थना पत्र सौंपा है।
Kanpur News : दुबई के शिक्षक ने इरफान और उनके गुर्गों पर लगाया जमीन-लाखों रुपये हड़पने का आरोप, सीपी ने दिए जांच के आदेश
Jul 04, 2024 18:20
Jul 04, 2024 18:20
इफ्खिराबाद निवासी इबादुर्रहमान (62) ने पूरी जिंदगी दुबई में नौकरी करके निकाल दी। उन्होंने दुबई में मेहनत कर एक-एक पूंजी जोड़ी थी। दुबई में उन्होंने जो भी कमाया उसे लेकर कानपुर लौट आए। इबादुर्रहमान के साले ने बिल्डिंग बनाने के काम में निवेश करने पर जोर दिया। साले के झांसे में आकर उन्होंने टुकनियापुरवा की एक जमीन में अपने सारी जमा पूंजी लगा दी।
जबरन प्रोजेक्ट में बने पार्टनर
जब जमीन पर काम शुरू हुआ, तो हाजी वसी, अज्जन समेत एक अन्य गुर्गे ने काम रुकवा दिया। इबादुर्रहमान के मुताबिक विधायक इरफान सोलंकी का डर दिखा कर जबरन प्रोजेक्ट में पार्टनर बन बैठे। एक साल बाद आरोपितों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही उनके 14 लाख रुपए भी हड़प लिए। इसके बाद प्रापर्टी से बेदखल कर दिया।
कानपुर हिंसा का है आरोपी
इबादुर्रहमान ने जब हाजी वसी से अपने 14 लाख रुपए मांगे, तो उनके साथ गाली-गलौच कर भगा दिया गया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के यहां पर शिकायत दर्ज कराई है। हाजी कानपुर हिंसा मामले में आरोपी है। उस पर फंडिंग करने के आरोप लगे थे। पुलिस हाजी वसी पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। इसके साथ ही उसकी करोड़ों की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।
Also Read
22 Dec 2024 09:25 AM
कानपुर में आज 58 परीक्षाकेंद्रो में होने वाली यूपीपीएसएसी की परीक्षा से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी और डीसीपी सेंट्रल ने अपने अपने जोन में होने वाले परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। और पढ़ें