कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज मंगलवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।
Kanpur News: शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति रहेगी बाधित,जानें क्या रहेगा पूरा शेड्यूल
Jan 21, 2025 06:22
Jan 21, 2025 06:22
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज मंगलवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाक़ों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अहिरवां,जगतापुरवा,चेतननगर,संजीव नगर में 10 से 5 बजे,चालीस दुकान,हनुमान मंदिर, बिग बाजार में 12 से 3 बजे तक बिजली नहीं आयेगी।इसी तरह केसा कॉलोनी,ख्योरा,सूर्य विहार, 15 एमएलडी जल संस्थान में 12 से 3 बजे,महाबलीपुरम,शोभन मकराना,पटेल पार्क,मोहिनी मारवाड़ी स्कूल में 12 से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
Also Read
21 Jan 2025 09:28 AM
यह घटना एक संवेदनशील मुद्दा है, क्योंकि धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दे अक्सर समाज में तनाव उत्पन्न कर सकते हैं। कन्नौज में इमाम चौक पर युवक द्वारा भगवा झंडा लगाने की यह घटना, माहौल को खराब करने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है। और पढ़ें