यह घटना एक संवेदनशील मुद्दा है, क्योंकि धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दे अक्सर समाज में तनाव उत्पन्न कर सकते हैं। कन्नौज में इमाम चौक पर युवक द्वारा भगवा झंडा लगाने की यह घटना, माहौल को खराब करने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है।
Kannauj News: इमाम चौक पर युवक ने लगाया भगवा झंडा... रिपोर्ट दर्ज-सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
Jan 21, 2025 09:34
Jan 21, 2025 09:34
सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मीर वैश्य टोला में मुश्लिम धार्मिक स्थल इमाम चौक है। रविवार रात इमाम चौक पर एक युवक ने भगवा झंडा लगा दिया। सोमवार सुबह लोगों ने भगवा झंडा लगा देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद भगवा झंडा उतरावा दिया।
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज में हरदेवगंज निवासी अवी त्रिपाठी झंडा लगाते हुए नजर आया। पुलिस ने मोहल्ले के तकसीर अहमद की तहरीर पर अवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उसकी तलाश में पुलिस ने घर में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने दबाव बनाने के लिए पिता को हिरासत में लिया है।
छह महीने पहले भी लगा था झंडा
कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। शरारती तत्वों ने छह महीने पहले भी भगवा झंडा लगाया था। तकसीर अहमद का कहना है कि उस दौरान भी अवी त्रिपाठी व उसके साथियों ने साजिश के तहत लगाया था। उस दौरान सख्त कार्रवाई की जाती तो घटना दोबारा नहीं होती।
Also Read
21 Jan 2025 01:09 PM
कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने सिमडास ऑटोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड (आईआईटी कानपुर द्वारा संचालित स्टार्टअप) और इंडस्ट्री पार्टनर एवी एग्रीटेक (AV Agritech) के साथ मिलकर बागवानी में क्रांति लाने के लिए अपनी तरह की पहली LiDAR-आधारित इन्टेलिजन्ट स्प्रेयर तकनीक विकसित की है। और पढ़ें