मुठभेड़ शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई है। इलाके के उदपुर ईंट भट्ठे के पास एसटीएफ और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
शामली में एनकाउंटर : मेरठ एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर किए, इंस्पेक्टर भी घायल
Jan 21, 2025 09:25
Jan 21, 2025 09:25
- देर रात शामली के झिंझाना में बदमाशों से मुठभेड़
- ईंट भट्ठे के पास हुई दोनों ओर से फायरिंग
- इंस्पेक्टर को गंभीर हालात में गुरुग्राम रेफर किया
एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़
शामली के झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी ढेर हुए हैं। चारों की मौके पर मौत हो गई। बदमाशों की गोली से एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हुए हैं। उनको गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया।
एसटीएफ मेरठ मौके पर पहुंची
मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं। सूचना के बाद एसटीएफ मेरठ मौके पर पहुंची। एसटीएफ ने उदपुर के ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार सवारों को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि इसी बीच कार सवारों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग
दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही। गंगोह के एक लाख के इनामी मुकीम और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद गोली लगने से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए
इसके अलावा अरशद का साथी सोनीपत का मंजीत और हरियाणा के मधुबन का रहने वाला सतीश और एक अन्य को भी गोली लगी। इन तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाते ही डीआईजी अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं। बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगी है। उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read
21 Jan 2025 09:44 AM
पश्चिमी यूपी में वर्ष 2010 में कग्गा गैंग की दहशत थी। गैंग के सदस्य रंगदारी से लेकर अन्य वारदातों को अंजाम देते थे। खास तौर से भट्ठा व्यापारियों में कग्गा गैंग की दहशत थी। और पढ़ें