Kanpur News: शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, जानें पूरा शेड्यूल

शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, जानें पूरा शेड्यूल
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 25, 2025 06:16

कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शनिवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।

Jan 25, 2025 06:16

Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शनिवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।

इन इलाकों में नही आएगी बिजली

बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। कोयलानगर, सनिगवां गांव और बाजार अहिरंवा,जगतापुरवा,संजीवनगर में सुबह 10 से 5 बजे तक बिजली नहीं आयेगी। इस्पातनगर, एमटीसी,जी 29, ज्वाहरपुरम,एल्डिको सिटी, वृद्धाआश्रम में 12 से 3 बजे,नवाबगंज में 11 से 1:30 बजे आपूर्ति बाधित रहेगी।शास्त्रीनगर,विजयनगर,सिंधी सोसाइटी,में 11 से 3 बजे तक बिजली को सप्लाई बाधित रहेगी।

Also Read

76 वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में फहराया गया तिरंगा, मुख्य अतिथि के तौर पर ये रहे मौजूद......

26 Jan 2025 12:02 PM

कानपुर नगर Kanpur News: 76 वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में फहराया गया तिरंगा, मुख्य अतिथि के तौर पर ये रहे मौजूद......

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। बीते दिनों जनता दर्शन में शिकायत दर्ज कराने आये ऑटो चालक को डीएम ने मुख्य अतिथि भी बनाया था।जिसके बाद आज जिलाधिकारी और ऑटो चालक ने ध्वजारोहण किया। और पढ़ें