Lucknow News : 27 जनवरी को में 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

27 जनवरी को में 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
UPT | डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा।

Jan 26, 2025 12:16

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 जनवरी को राजधानी में 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, बालक मोहान रोड पर होगा।

Jan 26, 2025 12:16

Lucknow News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 जनवरी को राजधानी में 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, बालक मोहान रोड पर होगा। जिलाधिकारी विशाख जी. ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों को समय पर काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

तैयारियों का लिया जायजा
बैठक में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी चयनित जोड़ों की पात्रता की जांच सुनिश्चित की जाए ताकि अपात्र व्यक्ति शामिल न हो सकें। विकास खंड स्तर पर कर्मचारियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए।

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं:
अग्निशमन विभाग- हवन कुंड और अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था।
नगर निगम- पानी के टैंकर, साफ-सफाई और 5 मोबाइल शौचालय की व्यवस्था।
महिला सुरक्षा- महिला कांस्टेबलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग-भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी सामग्री की सैंपलिंग कराई जाएगी।
जल निगम और पराग डेयरी-आरओ पानी की व्यवस्था की जाएगी।
भोजन काउंटर-जिला पूर्ति अधिकारी को भोजन वितरण के लिए लेआउट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

विवाह पंजीकरण की सुविधा
कार्यक्रम स्थल पर ही विवाह पंजीकरण के लिए AIG स्टाम्प द्वारा काउंटर लगाया जाएगा। जोड़ियों को कार्यक्रम के दौरान ही विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अतिथियों और लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह, खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

शिक्षक संगठनों ने की वसंत पंचमी के अवकाश की तारीख बदलने की मांग, जानें वजह

27 Jan 2025 10:55 AM

लखनऊ Vasant Panchami 2025 : शिक्षक संगठनों ने की वसंत पंचमी के अवकाश की तारीख बदलने की मांग, जानें वजह

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर महाकुंभ 2024 में परिवार सहित स्नान और धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए प्रदेश के कर्मचारियों और शिक्षकों को तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश देने की मांग की है। और पढ़ें