Meerut News : मेरठ में देर रात LPG गैस गोदाम में लगी आग, महिलाओं ने छत से कूदकर बचाई जान

मेरठ में देर रात LPG गैस गोदाम में लगी आग, महिलाओं ने छत से कूदकर बचाई जान
UPT | मेरठ में एलपीजी गैस गोदाम में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते फायर ब्रिग्रेड कर्मचारी।

Jan 26, 2025 12:09

गैस गोदाम में आग लगने की सूचना पर कंकरखेड़ा और पल्लवपुरम के अलावा थाना दौराला की पुलिस मौके पर पहुंची। इसी के साथ फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। 

Jan 26, 2025 12:09

Short Highlights
  • धमाके के साथ फटा एलपीजी सिलेंडर 
  • फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
  • गोदाम में घरेलू, ऑक्सीजन व कॉमर्शियल सिलिंडर 
Meerut Fire News : मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के पावली खास रोड पर हिन्दुस्तान पेट्रोलयम के गैस गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते देर रात डेढ़ बजे के आसपास भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में गैस गोदाम में रखे एलपीजी सिलेंडरों तक पहुंच गई। आग की चपेट में आकर एलपीजी सिलेंडर भी फट गया।

दो महिलाओं ने कूदकर जान बचाईं
गैस गोदाम में आग लगने पर ऊपर कमरे में रहीं दो महिलाओं ने कूदकर जान बचाईं। कूदने के दौरान दोनों घायल हो गईं और उनको चोंटे आईं हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया। 

एलपीजी गोदाम में घरेलू सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर व कॉमर्शियल सिलेंडर
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावलीखास रोड पर नीलकंड कॉलेज के पास सूरजकुंड निवासी नवीन अग्रवाल का एचपी गैस गोदाम है। इमरान दौराला निवासी गोदाम का इंचार्ज है। इमरान ने जानकारी दी कि वह अपनी पत्नी रुखसार व सलहज रेशमा और बच्चों के साथ गोदाम में ऊपर बने कमरों में रहता है। एलपीजी गोदाम में घरेलू सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर व कॉमर्शियल सिलेंडर रखे थे। रात करीब 1.30 बजे के आसपास अचानक से गैस गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी जनकारी उन्होंने डायल 112 पर दी। इसके बाद मालिक को गोदाम में आग लगने की जानकारी दी। 

सिलेंडर ने आग पकड़ ली
आग की ऊंची लपटें देख इमरान व उसके परिवार घबरा गया। इमरान कुछ समझ पाता। इसी बीच गैस गोदाम में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इमरान बच्चों को लेकर समय रहते कमरे से नीचे गोदाम से बाहर आ गया। आग बढ़ने के कारण परिवार की महिलाओं ने छत से कूदकर जान बचाई।

तीन थानों का फोर्स पहुंचा मौके पर 
गैस गोदाम में आग लगने की सूचना पर कंकरखेड़ा और पल्लवपुरम के अलावा थाना दौराला की पुलिस मौके पर पहुंची। इसी के साथ फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। घायल महिलाओं को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। आग लगने के कारण गैस गोदाम की दीवार चटक गईं। 

Also Read

बागपत में युवक की हत्या कर ट्रेन से फेंका, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर

27 Jan 2025 09:39 AM

बागपत Baghpat News : बागपत में युवक की हत्या कर ट्रेन से फेंका, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर

रेलवे ट्रेक के किनारे गंभीर हालत में फेंककर चले गए। इसके बाद मैसेज भेजकर अंकित को रेलवे ट्रेक से उठाकर लाने के लिए कहा। और पढ़ें