डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी को पप्पू-गप्पू करार दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पप्पू-गप्पू की जोड़ी का राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। देश को कांग्रेस मुक्त और प्रदेश को सपा-बसपा मुक्त करना है।
केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल-अखिलेश को बताया पप्पू-गप्पू : डिप्टी सीएम बोले- संविधान नहीं, इनका राजनीतिक भविष्य खतरे में है
Apr 21, 2024 20:28
Apr 21, 2024 20:28
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी और इटावा से प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के नामांकन में शामिल हुए। इटावा के मोतीझील ग्राउंड में आयोजित नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुक्त भारत और सपा-बसपा मुक्त प्रदेश का संपकल्प दिलाया।
गाली का जवाब कमल का फूल खिलाकर दें
केशव प्रसाद मौर्या ने सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिवव प्रो रामगोपाल यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गाली का जवाब मैं गाली से नहीं दूंगा। लेकिन मतदाताओं से अपील करूंगा कि गाली का जवाब कमल का फूल खिलाकर और साइकिल को पंचर कर सैफई भेजने का काम करें। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इटावा से रामशंकर कठेरिया तीसरी बार बड़े मार्जन से जीत रहे हैं।
पप्पू-गप्पू का सफाया निश्चित
उन्होंने कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया। इसके साथ ही हर बूथ पर 370 वोट से ज्यादा वोट दिलाने की सपथ दिलाई। वहीं, पप्पू और गप्पू की जोड़ी करार देते हुए सफाया होना निश्चित बताया है। डिप्टी ने इटावा के मतदाताओं से रामशंकर को जिताकर संसद पहुंचाने की अपील की है।
Also Read
15 Jan 2025 05:09 PM
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया कॉन्सिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के तत्वाधान में आयोजित होने वाले उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम में स्टार्टअप एक्सपो चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस कार्यक्... और पढ़ें