Brutal Murder: इंजीनियर की घर में आग से झुलस कर मौत... पत्नी ने युवती पर लगाया हत्या का आरोप

इंजीनियर की घर में आग से झुलस कर मौत... पत्नी ने युवती पर लगाया हत्या का आरोप
UPT | घर के बाहर लगी भीड़

Jan 12, 2025 11:01

इटावा में एक निजी कंपनी में कार्यरत 45 वर्षीय इंजीनियर राघवेंद्र सिंह यादव का अधजला शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। घटना के समय उनकी पत्नी किरण यादव घर के दूसरे कमरे में बंद मिलीं, जिन्हें पड़ोसियों ने बाहर निकाला।

Jan 12, 2025 11:01

Etawah News: यूपी के इटावा से एक खौफनाक घटना सामने आई है। दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत इंजीनियर की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। पत्नी ने रात में घर में रुकी युवती पर हत्या का आरोप लगाया है। इंजीनियर की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

वृंदावन कॉलोनी निवासी राघवेंद्र (45) दिल्ली की जिंदल लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर थे। मंगलवार को राघवेंद्र छुट्टी पर घर आए थे। शनिवार को जब पुलिस पहुंची तो राघवेंद्र का शव जला हुआ पड़ा था। पत्नी किरन ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि औरैया के अछल्दा निवासी एक युवती उनकी परिचित है।

बाहर से लगी थी कुंडी 
गुरुवार को वह उनके घर आई थी, पत्नी ने पति के उस युवती से प्रेम संबंध होने की बात बताई है। मृतक की पत्नी ने बताया कि रात में पति और युवती आपस में बातें कर रहे थे। इस लिए मैं दूसरे कमरे में सोने चली गई थी। रात लगभग तीन बजे कमरे में धुआं आने पर नींद खुल गई। जब दरवाजा खोलने गई, तो बाहर से कुंडी लगी थी। 

बेड पर पड़ा था जला हुआ शव 
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे धुआं देख पड़ोसी अनुष्का तिवारी ने आवाज दी। कोई नहीं निकला तो वह घर के अंदर आ गई। किरन की आवाज सुनकर उन्होंने कुंडी खोला। पत्नी जब पति के कमरे में पहुंची तो बेड पर जला हुआ शव पड़ा था। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या समेत सभी पहलुओं पर जांच चल रही है।

Also Read

छप्पर के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, 65 वर्षीय वृद्धा की जलकर हुई मौत

12 Jan 2025 12:41 PM

कानपुर नगर Kanpur News: छप्पर के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, 65 वर्षीय वृद्धा की जलकर हुई मौत

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात एक घर मे आग लग गई।जिससे आग लगने के दौरान घर मे सो रही 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। और पढ़ें