कानपुर की सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव में पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में आ गया। एक युवक परिवार के साथ वोट डालने पहुंचा था, पुलिस ने उसके परिवार को रोक लिया। आईडी चेकिंग के दौरान युवक की पुलिस से कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।
Sisamau By-Election : परिवार के साथ वोट डालने गए युवक को पुलिस ने रोका...वोटर आईडी की चेकिंग के नाम पर पीटकर लहूलुहान किया, मतदान भी करने नहीं दिया गया
Nov 20, 2024 18:15
Nov 20, 2024 18:15
सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में है। हलीम इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डालने जा रहे परिवार को पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद आईडी चेकिंग के नाम पर कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने अरशद को पीट दिया। जिससे उसकी भौं फट गई, और खून निकलने लगा। इस घटना के बाद हंगामा हो गया।
युवक का वीडियो वायरल
इस घटना के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मौके पर पहुंची, और चमनगंज थाना प्रभारी पर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। हलाकि परिवार के पांच सदस्य बिना वोट डाले ही घर को वापस लौट गए। अरशद का भौं से खून बहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक का आरोप
अरशद ने कहा कि वोट डालने के लिए घर से निकला था, तो उत्साह था। पुलिस ने परिवार के सामने ही पिटाई कर दी। जब पुलिस ही नहीं चाहती है कि मेरा परिवार वोट ना डाले तो घर लौटना ही विकल्प है। पीड़ित का कहना है कि मेरे पास सभी कागजात थे। इसके बाद भी वोट नहीं डालने दिया गया। पुलिस ने तमाचा मार दिया, और पूरे परिवार को वापस कर दिया। पुलिस कर्मियों ने पहले हाथ से मारा फिर लाठी से पीटा।