इटावा लॉयन सफारी पार्क में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए एशियाटिक बब्बर शेरों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। शेरों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़ों में हीटर, पर्दे और टेंपरेचर मीटर लगाए गए हैं। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य शेरों के स्वास्थ्य और आराम को सुनिश्चित करना है।
Etawah Lion safari Park: एशियाटिक बब्बर शेरों के बाड़ों में हीटर-पर्दे और टेंपरेचर मीटर लगाए गए, ठंड से दुबके वन्यजीव
Dec 16, 2024 10:16
Dec 16, 2024 10:16
- बाड़ों के अंदर गर्म और सूखी घास बिछाई गई है।
- सफारी के खुले क्षेत्रों में धूप सेंकने की व्यवस्था की गई है।
- जानवरों को ठंडा पानी देने के बजाय हल्का गुनगुना पानी दिया जा रहा है।
ठंड बढ़ने पर बचाव के लिए सफारी पार्क के बब्बर शेरों और तेंदुए समेत अन्य वन्यजीवों के खानपान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा सफारी प्रशासन की ओर से धूप निकलने पर ही बब्बर शेरों और तेंदुओं को खुले में छोड़ा जा रहा है। बब्बर शेरों के लिए 16 से 17 डिग्री तापमान रखा जा रहा है।
धूप में निकाले जा रहे धूप
तेज धूप निकलने पर ही बब्बर शेरों, तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को बाहर निकाला जाता है। सफारी पार्क के निदेशक अनिल पटेल ने बताया कि सफारी में इस समय 15 बब्बर शेर, 16 तेंदुए, छह भालू, 160 हिरण और 60 काले हिरण हैं। सर्दी से बचाने के लिए खिड़कियों को बंद कर दिया गया है। खुली जगह पर पर्दे लगाए गए हैं। इस मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक और स्कूली बच्चे पहुंच रहे हैं।
वन्यजीवों को तनाव मुक्त रखने का प्रयास
इसके अलावा, अन्य वन्यजीवों को भी सर्दी से बचाने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं, जैसे कि गर्म चटाई, सूखी घास, और पर्याप्त भोजन की व्यवस्था। वन विभाग की इन तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड के मौसम में जानवर तनावग्रस्त न हों और उनकी दिनचर्या सामान्य बनी रहे।