इटावा में सराफा कारोबारी के सुसाइड नोट की पुलिस जांच कर रही है। मुकेश वर्मा ने भाइयों पर ताने और जलील करने के आरोप लगाए थे। पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने सराफा कारोबारी के सगे भाई और फुफेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इटावा सामूहिक हत्याकांड: सराफा कारोबारी के दो भाई अरेस्ट... पत्नी-तीन बच्चों की हत्या कर सीओ सिटी भेजा था सुसाइड नोट, भाइयों पर था प्रताड़ना-जलील करने का आरोप
Nov 16, 2024 09:04
Nov 16, 2024 09:04
- सराफा कारोबारी के भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- फुफेरे भाई के साथ दिल्ली में चांदी रिफाईनरी का डाला था, इसने घपला कर कारोबारी को जेल भिजवाया था।
- बड़े से पुस्तैनी घर को लेकर विवाद चल रहा था।
कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा में रहने वाले मुकेश वर्मा (45) सराफा कारोबारी हैं। मुकेश वर्मा तीन भाई हैं, और संयुक्त परिवार एक साथ एक मकान में रहता है। सोमवार रात 8:20 बजे मुकेश ने पत्नी और बेटी के व्हाट्सएप पर उनकी मौत का स्टेटस लगाया था। इसी दौरान मुकेश ने पुलिस को पत्नी रेखा, बेटी भव्या (19), काव्या (17), अभीष्ट (13) के मरने की सूचना पुलिस को दी, और सीओ सिटी के सीयूजी नंबर पर सुसाइड नोट भेजा था। इसके बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया था।
कमरे के अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई
इसके बाद पुलिस सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई थी। इसी दौरान मुकेश इटावा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने पहुंचा, तो उसे जीआरपी ने पकड़ लिया। पूछताछ पर उसने पत्नी और बच्चों की मौत की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर चौंक गई थी। पुलिस ने भूतल पर बने कमरे में पत्नी और तीनों बच्चों के शव पड़े थे।
कारोबारी ने पुलिस को बताई थी कहानी
पुलिस ने जब मुकेश वर्मा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि सोमवार सुबह पत्नी की सहमति से पूरे परिवार को नींद की गोलियां दी। कुछ देर बाद पत्नी और तीनों बच्चे बेसुध हो गए, उनके मुंह से झाग निकलने लगा। इसके बाद मुकेश ने एक-एक कर पत्नी और तीनों बच्चों का रस्सी से गलाघोंट कर हत्या कर दी। उसने पुलिस को बताया था कि उसके भाइयों ने उसका पैसा हड़प लिया। जिसकी वजह से उस पर उधारी हो गई और व्यापार में घाटा हो गया। भाई उसको ताने मारने के साथ ही जलील करते हैं।
कारोबारी को जेल भिजवाया था
पुलिस सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रही थी। मुकेश ने सगे बड़े भाई अखिलेश और फुफेरे भाई मनोज पर आरोप लगाए थे। पुलिस की जांच में लगाए आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने अखिलेश और मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मुकेश ने फुफेरे भाई मनोज के साथ दिल्ली में चांदी रिफाइनरी काम डाला था। जिसमें मनोज ने चांदी-सोना और 10 लाख से अधिक रुपयों का घपला किया था। अपना पैसा मांगने पर जेल भिजवा दिया था।
Also Read
16 Nov 2024 10:54 AM
कन्नौज में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नर्सिंग छात्रा को कार से कुचल कर मार डाला। सिरफिरा युवक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने वाले कोतवाल, दारोगा और हेडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया था। और पढ़ें