अजब प्रेम की गजब कहानी : शादी से मुकरा प्रेमी तो थाने पहुंची प्रेमिका, फिर मंदिर में मांग भर लिए सात फेरे

शादी से मुकरा प्रेमी तो थाने पहुंची प्रेमिका, फिर मंदिर में मांग भर लिए सात फेरे
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 07, 2024 18:02

इटावा में प्रेमी शादी से करने से मुकर गया। इससे नाराज प्रेमिका सबूतों के साथ थाने पहुंच गई। उसने प्रेमी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस प्रेमी को पकड़ कर थाने ले आई। इसके बाद दोनों पक्षों के परिवारों के बीच आपसी सहमति बनने के बाद मंदिर में शादी कर ली।

Nov 07, 2024 18:02

Short Highlights
  • साक्ष्यों के साथ प्रेमिका पहुंची थाने
  • शादी से मुकरा प्रेमी तो प्रेमिका ने पुलिस से की शिकायत
  • मैराथन पंचायत के बाद दोनों परिवारों के बीच बनी आपसी सहमति
  • सीताराम मंदिर में दोनों ने रचाई शादी
Etawah News : यूपी के इटावा से एक अजब प्रेमी की गजब कहानी सामने आई है। इटावा में एक युवती की युवक से दोस्ती हो गई। इनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो वह मुकरने लगा। इस बात से नाराज प्रेमिका थाने पहुंच गई। उसने पुलिस से शिकायत की कि उसके प्रेमी ने शादी का वादा किया था। अब वह शादी के वादे से मुकर रहा है, और मुझे धोखा दे रहा है। 

पुलिस प्रेमी को भी पकड़ कर थाने लें आई। पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों को भी थाने बुलाया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मैराथन पंचायत शुरू हुई। दोनों पक्षों के बीच लगभग छह घंटे तक पंचायत चलती रही, लेकिन लड़के के परिजन शादी के लिए तैयारी नहीं थे। वहीं, प्रेमिका के परिवारिजन भी इस संबंध के खिलाफ थे। बड़ी मुश्किल से दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर सहमति बनी।

एक साल पहले हुई थी दोस्ती 
इसके बाद दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी में मंदिर में शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने के साथ ही सात फेरे लिए। अछल्दा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की दोस्ती सौरिख क्षेत्र निवासी युवक से एक साल पहले दोस्ती हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। प्रेमी ने युवती से शादी करने का वादा किया था।

सबूतों के साथ पहुंची थाने 
युवती ने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा तो वह मुकरने लगा। इससे आहत प्रेमिका शादी करने की जिद पर अड़ गई। प्रेमिका साक्ष्यों के साथ अछल्दा थाने पहुंच गई।युवती की हिम्मत और जिद देखकर पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। दोनों पक्षों की बीच आपसी सहमति बनने के बाद रेलवे स्टेशन स्थित सीताराम मंदिर में रचाई।

Also Read

कोचिंग सेंटर में लगी आग, फायरब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, सेंटर में फसे छात्रों को भी टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

7 Nov 2024 06:30 PM

कानपुर नगर Kanpur News: कोचिंग सेंटर में लगी आग, फायरब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, सेंटर में फसे छात्रों को भी टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

कानपुर के काकादेव स्थित एक कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा होने से बच गया। एक कोचिंग में उस समय हड़कम्प मच गया जब कोचिंग में भीषण आग लग गई।आग लगने से अफरातफरी मच गई। वजह यह थी कि इसी बिल्डिंग में हॉस्टल भी है जिसमे बच्चे रहकर पढ़ाई करते है। इस दौरान काले धुएं के बीच कई छात्र फंस गए ज... और पढ़ें