Kanpur News : आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू, अब किसानों को मिलेगी राहत, होगा ये काम.....

आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू, अब किसानों को मिलेगी राहत, होगा ये काम.....
UPT | एमओयू करते संस्थान के अधिकारी

Nov 21, 2024 18:56

कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ‘सॉइल नूट्रीअन्ट सेंसिंग डिवाइस एंड मेथड देयर ऑफ’* नामक एक सफल तकनीक लॉन्च की है, जिसे कानपुर आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने विकसित किया है।

Nov 21, 2024 18:56

Kanpur News : कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ‘सॉइल नूट्रीअन्ट सेंसिंग डिवाइस एंड मेथड देयर ऑफ’* नामक एक सफल तकनीक लॉन्च की है, जिसे कानपुर आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने विकसित किया है। इस अभिनव तकनीक का उद्देश्य अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और उन्नत सुविधाओं के साथ मिट्टी परीक्षण के क्षेत्र में काम करेगा। इसके व्यापक उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए, आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

डीन ऑफ रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ने दी जानकारी 
आईआईटी के डीन ऑफ रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट प्रो तरुण गुप्ता ने कहा, "सॉइल नूट्रीअन्ट सेंसिंग डिवाइस भारतीय कृषि के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी आविष्कार है, जो मृदा स्वास्थ्य आकलन में देरी की लगातार चुनौती का समाधान प्रदान करता है। नियर इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी के साथ तत्काल, रीऐजन्ट-फ्री परीक्षण प्रदान करके, यह तकनीक किसानों को सूचित निर्णय लेने, उर्वरक उपयोग को अनुकूलित करने और उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम बनाती है। स्कैनएक्सट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज के साथ हमारे इस सहयोग के माध्यम से, हमारा लक्ष्य भारतीय कृषि पद्धती को बदलना और इस अग्रणी नवाचार को वैश्विक बाजारों में ले जाना है, जो टिकाऊ कृषि पद्धतियों के दृष्टिकोण का समर्थन करता है। मैं इस अभूतपूर्व विकास के लिए प्रो. जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।"

वर्षों के शोध और कड़ी मेहनत का है परिणाम 
प्रो. जयंत कुमार सिंह (आविष्कारक)* ने कहा, "हमारा यह आविष्कार, वर्षों के शोध और कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसका उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य आकलन में किसानों के सामने आने वाली वास्तविक चुनौतियों का समाधान प्रदान करना है। इस नवाचार को देखना वास्तव में संतोषजनक है, जो तत्काल और सटीक मृदा विश्लेषण प्रदान करता है, जिसे अब व्यापक रूप से अपनाने के लिए स्कैनएक्सटी साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज को हस्तांतरित किया गया है। यह उपकरण न केवल किसानों को तत्काल जानकारी प्रदान करता है, बल्कि राष्ट्रीय मृदा स्टैक के निर्माण में भी सहायता करता है, जिससे बेहतर उर्वरक प्रबंधन और स्थिरता को बढ़ावा मिलता है। मैं जमीनी स्तर पर और नीति स्तर पर अधिक टिकाऊ और कुशल कृषि परिदृश्य में इसके योगदान के साथ सकारात्मक प्रभाव को देखने के लिए उत्साहित हूं ।"

2030 तक 145.83 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का  है अनुमान 
भारतीय मृदा परीक्षण उपकरण बाजार, जिसका वर्तमान मूल्य 2024 तक लगभग 114.43 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, महत्वपूर्ण विस्तार के लिए तैयार है। कुशल कृषि उत्पादकता समाधानों की बढ़ती मांग और क्लाइमेट रिज़िल्यन्स की आवश्यकता से प्रेरित होकर, यह बाजार 2030 तक 145.83 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 4.08% की CAGR से बढ़ रहा है।

मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन में लाएगा एक परिवर्तनकारी बदलाव 
स्कैनएक्सट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ रजत वर्धन ने कहा, "हम इस मेड इन इंडिया इनोवेशन को वैश्विक बाजारों में ले जाने के लिए उत्सुक है, जिससे दुनिया भर के किसानों को वास्तविक मृदा स्वास्थ्य अंतर्दृष्टि के साथ सशक्त बनाया जा सकेगा जो कृषि पद्धतियों को बदल देगा। इस संयुक्त समझौता ज्ञापन के माध्यम से आईआईटी कानपुर के साथ हमारा सहयोग हमें मृदा परीक्षण तकनीकों को और आगे बढ़ाने की अनुमति देगा, जिससे हमारे भूपरीक्षक उपकरण में सूक्ष्म और द्वितीयक पोषक तत्व विश्लेषण को एकीकृत किया जा सकेगा। NIR स्पेक्ट्रोस्कोपी, IoT और AI/ML को मिलाकर, हमारा लक्ष्य किसानों को पोषक तत्व प्रबंधन को अनुकूलित करने और टिकाऊ कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए और भी अधिक सटीक और कार्रवाई योग्य डेटा प्रदान करना है।"यह सहयोग मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन में एक परिवर्तनकारी बदलाव लाएगा, किसानों को तत्काल, डेटा-संचालित जानकारी प्रदान करेगा तथा भारत और विश्व स्तर पर टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देगा।

Also Read

छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगाया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

23 Nov 2024 09:04 PM

कानपुर नगर Kanpur News : छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगाया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें