इटावा में हुए सामूहिक हत्याकांड में आरोपी के साढ़ू ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। साढ़ू ने आरोप लगाया है कि मुकेश के कानपुर निवासी तलाकशुदा महिला से संबंध हैं। जिसकी वजह से आएदिन दोनों के बीच विवाद होता था। रेखा ने कई बार फोन पर पत्नी राखी से यह बात बताई थी।
इटावा सामूहिक हत्याकांड: सराफा कारोबारी के तलाकशुदा महिला से थे संबंध, पत्नी- तीन बच्चों की बेरहमी से की हत्या... साढ़ू ने घटना से उठाया पर्दा
Nov 14, 2024 10:53
Nov 14, 2024 10:53
- रेखा और उसके तीन बच्चों की सामूहिक हत्याकांड में कई अनसुलझे सवाल हैं, जिसके जवाब पुलिस के पास भी नहीं हैं।
- पुलिस अनसुलझे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए आरोपी को रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है।
- पोस्टमॉर्टम के बाद जब चारों की आर्थियां उठी तो हर किसी की आंखे नम थीं।
रेखा और उसके बच्चों की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में मायके पक्ष के लोग पहुंचे थे। अंतिम संस्कार में रेखा की बहन राखी के पति आशीष के साथ पहुंची थी। कारोबारी के साढ़ू आशीष ने बताया कि मुकेश के तलाकशुदा महिला से अवैध संबंध हैं। इस बारे में रेखा ने उनकी पत्नी राखी से कई बार फोन करके बताया था। जिसकी वजह से दोनों के बीच तनाव चल रहा था।
पुलिस की जांच में महिला मित्र की बात नहीं आई सामने
उन्होंने आरोप लगाया कि इस वजह से मुकेश ने रेखा और तीनों बच्चों की हत्या कर दी होगी। हालाकि पुलिस की अभी तक की जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। एसएसपी का कहना है कि अभी तक की जांच में महिला मित्र के होने की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आर्थिक तंगी और घर वालों के तानों की वजह से आरोपी ने खौफनाक कदम उठाया है।
सामूहिक हत्या कांड पर उठ रहे सवाल
मुकेश ने हत्याकांड को सुबह अंजाम दिया, सुबह 4 से 5 बजे तक भूतल से लेकर ऊपर के तल तक दो अलग-अलग कमरों में मुकेश ने चार लोगों का गला दबाया लेकिन इसकी आवाज तक नहीं है। स्वेछा से सभी को गोलियां खिलाईं, ऐसे में किसी बच्चे ने विरोध क्यों नहीं किया। नींद की गोलियां दी गईं, तो उसका कोई रेपर और शीशी नहीं मिली हैं।
Also Read
22 Nov 2024 07:22 PM
कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक बार फिर से नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है। जहां एक घर के बाहर कोई दो माह की बच्ची छोड़कर चला गया। जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। और पढ़ें