तेंदुआ की अफवाह: मवेशियों की सुरक्षा में लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए ग्रामीण... बच्चों को घरों में किया कैद, निकली जंगली बिल्ली

मवेशियों की सुरक्षा में लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए ग्रामीण... बच्चों को घरों में किया कैद, निकली जंगली बिल्ली
UPT | ग्रामीण

Jan 26, 2025 09:40

इटावा में तेंदुए की अफवाह ने ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना दिया। हालांकि, बाद में पता चला कि यह तेंदुआ नहीं, बल्कि एक जंगली बिल्ली थी। ऐसी अफवाहें अक्सर ग्रामीण इलाकों में दहशत का कारण बनती हैं।

Jan 26, 2025 09:40

Etawah News: यूपी के इटावा में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। शनिवार दोपहर नियमातपुर गांव में तेंदुआ होने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण घरों के बाहर बंधे अपने मवेशियों की सुरक्षा में लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। बच्चों और बुजुर्गों को घरों में कैद कर दिया गया। 

गांव में कुछ युवकों ने छत पर चढ़कर वीडियो बनाया जिसमें तेंदुए जैसा दिखने वाला वन्यजीव दौड़ता दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने जब विभाग की टीम को वीडियो दिखाया तब जाकर मामला साफ हुआ।

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील 
दरअसल वनविभाग ने बताया कि वीडियो में दिख रहा वन्यजीव तेंदुआ नहीं जंगली बिल्ली है। लखना वन रेंजर प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि सचेत रहें और अफवाहों से बचें। मवेशियों की देखभाल करें और शाम के वक्त बच्चों को बाहर नहीं निकालने दें।

जंगली बिल्ली हमला करने में सक्षम होती है 
रेंजर ने कहा कि इससे अनुमान है कि नियमातपुर और बहादुरपुर में पशुओं पर जंगली बिल्ली ने हमला किया होगा। जंगली बिल्ली काफी बड़ी होती है। जंगली बिल्ली घातक और शिकार करने में माहिर होती है। यह मवेशियों पर हमला करने में भी सक्षम होती है।

Also Read

कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग में हुई थी छात्र की हत्या... चेहरे-गर्दन में मिले थे 16 कट के निशान, देवर-भाभी समेत तीन गिरफ्तार

27 Jan 2025 09:05 AM

कानपुर देहात हत्या का खुलासा: कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग में हुई थी छात्र की हत्या... चेहरे-गर्दन में मिले थे 16 कट के निशान, देवर-भाभी समेत तीन गिरफ्तार

कानपुर देहात में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक छात्र की हत्या कर दी गई। मृतक के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से कट के निशान पाए गए। इस मामले में पुलिस ने देवर-भाभी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। और पढ़ें