Etawah News: इटावा में कहर बनकर 7 जगह गिरी आकाशीय बिजली, एक किसान-मवेशियों की मौत, इमारतें क्षतिग्रस्त

इटावा में कहर बनकर 7 जगह गिरी आकाशीय बिजली, एक किसान-मवेशियों की मौत, इमारतें क्षतिग्रस्त
UPT | सांकेतिक तस्वीर

Jul 11, 2024 12:54

इटावा में अलग-अलग 7 स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने एक किसान की मौत हो गई। वहीं, दो भैंस और एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई मकान और मंदिर के गुंबद क्षतिग्रस्त हो गए।

Jul 11, 2024 12:54

Etawah News: यूपी के इटावा में बुधवार को कहर बनकर आकाशीय बिजली गिरी। इटावा में सात अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से लोग थर्रा गए। बसरेहर खड़ीसर गांव में बिजली गिरने से एक किसान को मौत हो गई। फ्रेंडस कॉलोनी के महेरा फाटक के पास समोसे का ठेला लगाने वाले संजीव कुमार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

इटावा के बकेवर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों बिजली गिरने से मंदिर का गुंबद और घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए। वहीं भरथना क्षेत्र में बिजली गिरने से पूर्व पार्षद के घर की छत-छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही बैसोली गांव में एक किसान की दो भैंसे मर गईं। इकदिल के नेवरपुर गांव में एक ग्रामीण की 12 बकरियांं की मौत हो गई।

किसान की मौत
बसरेहर के खड़ीसर गांव निवासी महेंद्र सिंह (45) खेतों से गोवंश को लेने के लिए गए थे। इसी दौरान बारिश शुरू होने से महेंद्र सिंह एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी जिसकी चपेट में मंहेंद्र भी आ गए। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पहुंच गए। ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें सैफइ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। किसान महेंद्र सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बिजली के उपकरण फुंक गए
बकेवर के लुधियानी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से शिव मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया। चंद्रपुरा गांव निवासी सोनू यादव की छत पर लगे टॉवर के बॉक्स पर बिजली गिरने से उनके घर के सभी उपकरण फुक गए। इसके साथ उनके पड़ोसियों के घरों पर लगे बिजली के उपकरण भी फुंक गए।

छत-छज्जा क्षतिग्रस्त
भरथना कस्बे के यादव नगर निवासी पूर्व पार्षद रोहत यादव के छत और छज्जे पर बारिश के दौरान बिजली गिरी। जिससे उनके मकान का छज्जा टूट गया। इसके साथ ही छत पर दरार पड़ गई। गनिमत रही कि इस दौरान परिवार का कोई सदस्य इसकी चपेट में नहीं आया।
 

Also Read

फिनटेक, हेल्थटेक आदि सेक्टर के स्टार्टअप होंगे शामिल

15 Jan 2025 05:09 PM

कानपुर नगर सीएसजेएमयू में कल उद्यमोत्सव 2025 का होगा आयोजन: फिनटेक, हेल्थटेक आदि सेक्टर के स्टार्टअप होंगे शामिल

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया कॉन्सिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के तत्वाधान में आयोजित होने वाले उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम में स्टार्टअप एक्सपो चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस कार्यक्... और पढ़ें