दर्दनाक हादसा: मेमू ट्रेन में दो गुटों के भिड़ने से मची भगदड़, नीचे गिरी नाबालिग के दोनों पैर कटे

मेमू ट्रेन में दो गुटों के भिड़ने से मची भगदड़, नीचे गिरी नाबालिग के दोनों पैर कटे
UPT | पीड़िता

Jul 31, 2024 11:01

इटावा के सैफई रेलवे स्टेशन पर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मेमू ट्रेन में भगदड़ गई, और इसी बीच 10वीं की छात्रा ट्रेन से नीचे गिर गई। जिसमें उसके दोनों पैर कट गई। छात्रा का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Jul 31, 2024 11:01

Etawah News: यूपी के इटावा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इटावा—मैनपुरी रेलमार्ग के सैफई रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात युवकों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। ट्रेन के अंदर भगदड़ मचने से 14 वर्षीय नाबालिग नीचे गिर गई। हादसे में उसके दोनो पैट कट गए। वह बटेश्वर से बाबा भोलेनाथ के दर्शन करके लौट रही थी। उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पिता ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

नगला आजाब गांव के रहने वाले अनुराग यादव की 14 वर्षीय बेटी संगम 10वीं क्लास की छात्रा है। संगम अपनी मां शांतिदेवी और अन्य परिजनों के साथ आगरा के बटेश्वर से बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर ट्रेन से लौट रही थी। बोगी में कुछ युवक झगड़ा करने लगे। रात आठ बजे जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, तो युवकों के बीच झगड़ा बढ़ गया। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।

संगम ट्रेन से उतरते समय फिसल गई, और ट्रैक पर जा गिरी। परिजन उसे निकाल नहीं पाए। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी, और उसके दोनों पैर कट गए। उसे इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। किसान यूनियन के तहसीलदार अध्यक्ष जनवेद सिंह यादव और प्रधान संघ के अध्यक्ष राधाकृष्ण यादव ने रेल प्रशासन से सैफई स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। जीआरपी थाना प्रभारी शैलेश निगम के मुताबिक तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
 

Also Read

डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

30 Oct 2024 05:47 PM

कानपुर नगर Kanpur News: डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें