रामगोपाल यादव का दावा : बीजेपी महाराष्ट्र-हरियाणा का विधानसभा चुनाव भी हारेगी, देश का मूड बदल रहा है

बीजेपी महाराष्ट्र-हरियाणा का विधानसभा चुनाव भी हारेगी, देश का मूड बदल रहा है
UPT | रामगोपाल यादव।

Jul 15, 2024 01:12

राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी हरियाणा और महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हारने जा रही है। शनिवार को उपचुनाव के नतीजों ने इसमें इसमें मुहर लगा दी है।

Jul 15, 2024 01:12

Etawah News : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने रविवार को बीजेपी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को बीजेपी के झूठे शासन का अहसास हो गया है। इस लिए देश की जनता का मूड भी बदल रहा है। इस लिए बीजेपी उपचुनाव में 13 में से 2 सीटों पर ही जीत दर्ज सकी है।पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, तमिलनाडू, पंजाब, मध्य प्रदेश सात राज्यों में विधानसभा उपचुनाव हुए थे। उपचुनाव के परिणाम इस बात के संकेत हैं कि बीजेपी महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हारने जा रही है।

उन्होंने कहा कि संकेत दिए कि बीजेपी महाराष्ट्र और हरियाणा का राज्यों के भी विधानसभा चुनाव हारने जा रही है। अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि यदि प्रशासन और अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके बेईमानी नहीं की गई तो बीजेपी किसी भी राज्य में चुनाव नहीं जीत पाएगी।

Also Read

आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू, अब किसानों को मिलेगी राहत, होगा ये काम.....

21 Nov 2024 06:08 PM

कानपुर नगर Kanpur News : आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू, अब किसानों को मिलेगी राहत, होगा ये काम.....

कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ‘सॉइल नूट्रीअन्ट सेंसिंग डिवाइस एंड मेथड देयर ऑफ’* नामक एक सफल तकनीक लॉन्च की है, जिसे कानपुर आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने विकसित किया है। और पढ़ें