इटावा में मधुमक्खियों के हमले से रिटायर फौजी की मौत हो गई। मधुमक्खियों के हमले में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
Kanpur News : मधुमक्खियों के हमले से रिटायर फौजी की मौत, एक ही परिवार के आठ लोग घायल
Apr 13, 2024 16:24
Apr 13, 2024 16:24
पछायगंज गांव में रहने वाले विवेक यादव के घर बेटे का जन्म हुआ था। कलीगढ़ स्थित देवी मंदिर में हवन—पूजन और झंडा चढ़ाने का कार्यक्रम था। मंदिर में हवन से उठने वाले धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं। मधुमक्ख्यिों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें विवेक के ससुर रिटायर फौजी रामदास सिंह की मौत हो गई।
बच्चे भी हुए घायल
मधुमक्खियों के हमले में विवेक यादव के पिता दिनेश यादव, विवके की पत्नी पूजा, भाई विपिन, मां मिथलेश, एक महीने का बेटा शिवांश, भतीजा ऋतिक, दो बेटियां किट्टू—बिट्टू घायल हो गईं। सभी का उपचार निजि अस्पताल में चल रहा है।
रिटायर फौजी की मौत
विवके ससुर रामदास सेना से रिटायर थे। नाती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बेटी के ससुराल आए थे। हवन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने रामदास पर हमला कर दिया। उनकों बचाने में परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। इस हादसे में रामदास के मौत हो गई।
Also Read
22 Dec 2024 09:25 AM
कानपुर में आज 58 परीक्षाकेंद्रो में होने वाली यूपीपीएसएसी की परीक्षा से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी और डीसीपी सेंट्रल ने अपने अपने जोन में होने वाले परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। और पढ़ें