लखनऊ—आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस किसी वाहन से टकरा गई। जिससे केबिन में आग लग गई। आग की चपेट में आने से बस चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 11 लोग लोग घायल हो गए।
Lucknow-Agra Expressway: इटावा में स्लीपर बस वाहन से टकराई, केबिन में जिंदा जलकर ड्राइवर की मौत, 11 घायल
May 25, 2024 16:34
May 25, 2024 16:34
शनिवार भोर के आसपास स्लीपर बस लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। चौपला के पास चैनल नंबर 118 लोहरीपुरा गांव के पास आगे जा रही वाहन से टकरा गई। बस के केबिन में आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। वहीं, सवारियों में चीखपुकार मच गई। सभी जान बचाने के लिए इधर—उधर भागने लगे।
शीशे तोड़कर बाहर निकाला
इस दर्दनाक हादसे में बस चालक नासीर खान की मौत हो गई। नासीर खान मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। वहीं, यात्री सब के शीशे तोड़कर जान बचाने लगे। चीखपुकार सुनकर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।
एंबुलेंस लेकर पहुंचे
थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि यूपीडा के अधिकारी तत्काल एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए। कड़ी मसक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती कराया गया है।
Also Read
9 Jan 2025 01:37 PM
कानपुर के दो थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई।जहां एक तरफ कानपुर के माल रोड स्थित नरौना चौराहा पर विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लग गई। तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर के पॉस इलाके के स्वरूप नगर स्थित सेल्स टैक्स रोड पर एमरॉल्ड अपार्टमेंट में खड़ी एक लग्जरी कर में अचानक आ... और पढ़ें