इटावा में एटा सांसद देवेश शाक्य के बेटे के साथ दबंगों ने मारपीट की है। स्कूटी से निकलने के दौरान सड़क पर भरे पानी के छींटे दबंगों पर पड़ गए। इसके बाद दबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
Etawah News : सपा सांसद के बेटे को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, दो अरेस्ट
Sep 30, 2024 17:45
Sep 30, 2024 17:45
एटा से सपा सांसद देवेश शाक्य का परिवार बगिया अड्डा मोहल्ले में रहता है। शनिवार शाम अभय अपनी स्कूटी से शिवपुरी शाला से गुजर रहा था। शिवपुरी शाला सड़क पर पानी भरा हुआ था, स्कूटी निकलने के दौरान पानी के छींटे अमन यादव और आशु यादव पर पड़ गए। इस बात को लेकर सांसद के बेटे और दबंगों के बीच कहासुनी और गाली-गलौच शुरू हो गई।
दबंगों ने बेरहमी से की पिटाई
दबंग अमन और आशु यादव ने अपने पांच-पांच और साथियों को बुला लिया। अभय ने जब गाली-गलौच का विरोध किया, तो दबंगों ने अभय शाक्य की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके साथ उसकी स्कूटी में भी तोड़फोड़ कर दी। दबंग पीड़ित को धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। अभय ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी।
रिपोर्ट दर्ज
सांसद के बेटे से मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराने के साथ ही दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी बलराम मिश्रा के मुताबिक दोनों युवकों को हिरासत में लेकर लिया गया है। पूछताछ के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
21 Dec 2024 04:49 PM
कानपुर मेयर लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।आज फिर से महापौर प्रमिला पांडे ने बेकनगंज सहित कई मुस्लिम बाहुल्य इलाके का भारी फोर्स के साथ पहुंचकर निरीक्षण करते हुए बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू किया। और पढ़ें