कानपुर मेयर लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।आज फिर से महापौर प्रमिला पांडे ने बेकनगंज सहित कई मुस्लिम बाहुल्य इलाके का भारी फोर्स के साथ पहुंचकर निरीक्षण करते हुए बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू किया।
Kanpur News : मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बंद पड़े मंदिरों को मेयर ने खोलने के दिए निर्देश
Dec 21, 2024 18:00
Dec 21, 2024 18:00
Kanpur News : कानपुर मेयर लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं।आज फिर से महापौर प्रमिला पांडे ने बेकनगंज सहित कई मुस्लिम बाहुल्य इलाके का भारी फोर्स के साथ पहुंचकर निरीक्षण करते हुए बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू किया।महापौर ने इस दौरान एक एक मंदिर का गई।मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पहुंची मेयर के साथ भारी पुलिस बल पहुंचा तो इलाके में हड़कंप मच गया।इस दौरान उन्होंने मंदिर पर हुए कब्जे को लेकर खाली करने की भी चेतावनी दे डाली।इस दौरान उनके साथ, एडीसीपी,एसीपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
मंदिर के पीछे के हिस्से में बनती थी बिरयानी
महापौर ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पहुंचने के बाद सबसे पहले वहा बने राम जानकी मंदिर पहुंची।इसमें कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा ने कब्जा जमा रखा था।वह पीछे के हिस्से में बिरयानी बनवाता था।हालाकि वह जगह इस समय सील हो राखी है।कानपुर हिंसा में आरोपी पाए जाने के बाद शत्रु संपत्ति घोषित होने के बाद उस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी।मंदिर का हिस्सा फिलहाल अभी बचा हुआ था।
शिव मंदिर में नहीं मिला शिवलिंग
इसके बाद वह 20 मीटर की दूरी पर बने राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। यह मंदिर गिर चुका है। इस पर किसी का कब्जा नहीं मिला। फिर मेयर शंकर भगवान के मंदिर पहुंची। यहां शिवलिंग के अवशेष थे,लेकिन शिवलिंग मौजूद नहीं था। मंदिर के पीछे के हिस्से में लोग रहते थे।इसके बाद 200 मीटर आगे बढ़ने पर राधा कृष्ण के मंदिर पहुंची। इस पर शटर लगा था। मेयर ने इसका ताला तोड़ने का प्रयास किया। इसमें कूड़ा भरा हुआ था।मेयर ने इसे खाली कराने के निर्देश दिए। बगल में मौजूद मंदिर पर कब्जे को मेयर ने खाली करवाने की चेतावनी दी।
मंदिरों का होगा रिनोवेशन
मीडिया से बातचीत के दौरान मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि सभी मंदिरों को खुलवाकर उनको रिनोवेशन कराया जाएगा।मंदिर में रोज पूजा शुरू कराई जाएगी। मंदिरों को पूरी तरह कब्जा मुक्त किया जाएगा।मंदिरों के अवशेष पूरी तरह सुरक्षित है। मंदिरों से मूर्तियां कहां गई इसकी जांच होनी चाहिए। कानपुर नगर निगम ने पिछले दिनों एक सर्वे किया था।इसके मुताबिक करीब 120 से ज्यादा मंदिर मुस्लिम क्षेत्रों में बंद पड़े हैं।
Also Read
30 Dec 2024 08:14 PM
कन्नौज को 2024 को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को लेकर याद किया जाएगा। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उनकी सल्तनत उजाड़ गई। नवाब सिंह और भाई नीलू यादव जेल में हैं। इसके साथ ही ही 2024 को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसों लेकर भी जाना जाएगा। और पढ़ें