इटावा के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर जसवंतनगर स्थित एक चिकित्सक के घर से चोरों ने दिनदहाड़े लगभग 20 लाख रुपये के आभूषण और नगदी की चोरी कर ली। बताया गया है कि...
Etawah News : डॉक्टर दंपति के घर से चोरों ने साफ किए लाखों के आभूषण, जांच में जुटी पुलिस
Aug 16, 2024 20:33
Aug 16, 2024 20:33
सीएचसी पर ड्यूटी पर था दंपति
जानकारी के अनुसार, सीएचसी में तैनात चिकित्सक वीरेंद्र कुमार के अनुसार वह और उनकी पत्नी डॉक्टर इंदु सिंह दोनों अस्पताल में सुबह के समय पहुंच गए थे। उनका बेटा स्कूल चला गया था। उनका घर पर ताला लगा हुआ था। बताया गया है कि दोपहर को बेटे को लेकर घर पहुंचे तो घर का ताला खुला देखा। इस दौरान जब वह अंदर गए तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी थी और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था।
लाखों के आभूषण और नगदी चोरी
बताया गया है कि चोरों ने अलमारी के गेट को तोड़कर खोला था। मामले की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राम सहाय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। डॉक्टर इंदु के अनुसार, उनके घर में एक महिला साफ-सफाई का काम करने के लिए आती है। सुबह के समय सफाई करने वाली महिला उनके पति डॉक्टर वीरेंद्र को चाबी दे गई थी। बताया गया है कि घर से आठ हजार रुपये नगद, दो चेन, एक जोड़ी कान के झाले, छह जोड़ी छोटे झाले, दो कंठी गले की, हाथ के कड़े और छह से ज्यादा अंगूठियां चोरी हुई हैं।
Also Read
22 Dec 2024 09:25 AM
कानपुर में आज 58 परीक्षाकेंद्रो में होने वाली यूपीपीएसएसी की परीक्षा से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी और डीसीपी सेंट्रल ने अपने अपने जोन में होने वाले परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। और पढ़ें