इटावा में चोरों ने एक कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलकर 1.75 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन चुरा लिए। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इन आरोपियों ने यूट्यूब से डिजिटल लॉक खोलने की तकनीक सीखी थी।
Etawah News: कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलकर 1.75 करोड़ के मोबाइल किए पार... छह गिरफ़्तार-यू ट्यूब से सीखा था लॉक खोलने का हुनर
Jan 16, 2025 10:39
Jan 16, 2025 10:39
मेडालियन ट्रांसलीन एलएलपी कंपनी के ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्रा मड़कड़ा देवरिया निवासी ने इकदिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसमें बताया कि उनका एक कंटेनर 28 दिसंबर को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिए निकला था। कंटेनर में 21 करोड़ रूपए का माल था। 31 दिसंबर को कोलकाता डिपो में जब कंटेनर पहुंचा तो माल का मिलाने किया गया।
जीपीएस से हुई जानकारी
जिसमें 1.75 करोड़ रूपए का माल कम पाया गया। इसपर कंटेनर में लगे जीपीएस को चेक किया तो इकदिल थाना क्षेत्र के नारायण ढाबा पर कंटेनर काफी देर खड़ा रहा। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि हाइवे पर लगे कैमरों को चेक किया जा रहा था। इस दौरान एक बिना नंबर की कार कानपुर से इटावा की ओर आने की जानकारी मिली।
छह आरोपी गिरफ्तार
जब उन्हें बिरारी पुल के पास रोका गया, तो कार सवार भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 202 मोबाइल, साढ़े लाख नकद, प्लास, चार पेचकस, चार टेस्टर, इक डिजिटल लॉक समेत अन्य सामान बरामद किया है। चोरों ने बताया कि यू ट्यूब से डिजिटल लॉक खोलने का तरीका सीखा था।
Also Read
16 Jan 2025 12:44 PM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने दिसंबर 2024 में अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए चार ऑनलाइन प्रस्ताव भेजे हैं, जिनमें से तीन कब्रिस्तानों से संबंधित हैं। और पढ़ें