कैसरबाग में बृहस्पतिवार सुबह एक आयुर्वेद चिकित्सक के घर के किचन में रखे गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लग गई। सिलेंडर से उठती लपटों को देख कर घर में अफरा-तफरी मच गई।
Lucknow News : डॉक्टर के घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा-तफरी, परिवार ने बाहर भागकर बचाई जान
Jan 16, 2025 13:44
Jan 16, 2025 13:44
सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग
कैसरबाग स्थित लालबाग खंडारी बाजार निवासी डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता आयुर्वेद के डॉक्टर हैं। सुबह वह अपने 94 वर्षीय बुजुर्ग पिता बीएल गुप्ता के लिए पत्नी से कहकर काढ़ा बनवा रहे थे। पत्नी ने गैस चालू किया। इस बीच महिला की नजर सिलेंडर पर पड़ी तो उसमें आग की लपटें निकलते देखा। देखते ही देखते आग पूरे रसोई घर में फैलने लगी। पत्नी सोनिका ने तुरंत शोर मचाया और किचन से बाहर आ गईं। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई।
दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू
सिलेंडर में तेजी से बढ़ती आग को देखकर सभी घबरा गए। सिलेंडर के ब्लास्ट होने के डर से परिवार के सभी लोग घर के बाहर आ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग से किचन का सामान जल गया। डॉक्टर ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को बुझाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया।
Also Read
16 Jan 2025 03:23 PM
रायबरेली के लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर एक कार सवार ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को बेतरतीब तरीके से दौड़ाया और कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार सवार की टक्कर से एक... और पढ़ें