इटावा में दस दिन पहले नाबालिग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया।
Etawah News : नाबालिग का फंदे से लटका मिला था शव, 10 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं, परिजनों ने हाईवे किया जाम
Jun 20, 2024 17:50
Jun 20, 2024 17:50
दो घंटे के जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी
नेशलन हाईवे जाम होने से अफरातफरी मच गई। दो घंटे के जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे जाम होने की सूचना पर कई थानों का पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कानपुर-आगरा हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्राला मोड़कर वापस जा रहा था। आक्रोशित भीड़ चालक को पीटने का प्रयास करने लगी। इस दौरान पुलिस ने लाठी पटक कर भीड़ को हटाया।
संदिग्ध हालात में मौत
फ्रेंडस कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नारायण अड्डा न्यू कॉलोनी निवासी आशा देवी किराए के मकान में 14 वर्षीय बेटी के साथ रहती थीं। जीवन यापन के लिए आयुर्वेद का काम करती थीं। बीते 09 जून को इकदिल आयुर्वेद की दुकान गईं थीं। कुछ देर बाद मकान मालिक का फोन आया कि बेटी ने फंदे से लटक कर जान दे दी है। घर पहुंचकर देखा तो बेटी का शव फर्श पर पड़ा था। उसके हाथ में चोट के निशान थे।
अधिकारियों ने शांत कराया
आशा देवी ने बेटी को अत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दस दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। थाना पुलिस के साथ ही एसडीएम सदर विक्रम राघव, सीओ सीटी अमित सिंह ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत कराया।
Also Read
22 Dec 2024 09:25 AM
कानपुर में आज 58 परीक्षाकेंद्रो में होने वाली यूपीपीएसएसी की परीक्षा से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी और डीसीपी सेंट्रल ने अपने अपने जोन में होने वाले परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। और पढ़ें