कानपुर में सपा नेता को कॉल कर 30 लाख की रंगदारी मांगी गई है। इतना ही नहीं आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में रात के अंधेरे में कार पर धमकी भरा पत्र भी चस्पा किया है। पत्र चस्पा करने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सपा नेता का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
Kanpur News : सपा नेता को फोनकर मांगी गई 30 लाख की रंगदारी, फिल्मी स्टाइल में कार में चस्पा किया धमकी भरा पत्र
Nov 09, 2024 21:47
Nov 09, 2024 21:47
- सपा नेता सम्राट विकास यादव को कॉल कर मांगी गई 30 लाख की रंगदारी
- सपा नेता की कार में फिल्मी स्टाइल में चस्पा किया पत्र
- सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सपा नेता सम्राट विकास यादव ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। मुकदमा दर्ज नहीं होने से परेशान होकर सम्राट विकास ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कल्यानपुर निवासी सपा नेता सम्राट विकास यादव गोविंद नगर विधानसभा से दो बार सपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। सपा नेता ने बताया कि बीते 2 नवंबर की रात करीब 10 बजकर छह मिनट पर बाइक सवार दो युवक आए और कार पर पत्र चस्पाकर भाग गए।
सीसीटीवी फुटेज बरामद
धमकी भरे पत्र में लिखा था कि काले कारनामें कर के बहुत रकम कमा ली है। यदि जान बचाना चाहते हो तो हमें 30 लाख रूपए देदो। वर्ना इस बार कार में हमला हुआ है, अगली बार तुम्हारे ऊपर हमला होगा। उन्होंने बताया कि कर में पत्र चस्पा कर रंगदारी मांगने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सपा नेता ने बताया कि इसकी शिकायत एसीपी कल्यानपुर और पुलिस कमिश्ननर अखिल कुमार से की। पुलिस इस मामले में जांच के नाम पर इधर-उधर भटका रही है। विकास ने बताया कि शुक्रवार को आरोपितों ने कॉल कर खुद को द बॉस ग्रुप का सदस्य बताया। रूपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। एसीपी कल्यानपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, आरोप साबित होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
14 Nov 2024 09:08 AM
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें