फर्रुखाबाद में सेना में नौकरी लगवाने के नाम 1.12 करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आर्मी नर्सिंग के 11-11 लाख रूपए और अग्निवीर के 5-5 लाख रूपए वसूले गए हैं। जालसाजों ने चार युवकों को ज्वाइनिंग लेटर भी दिए। पुलिस ने दोनों जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Farrukhabad News: सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 14 युवकों से 1.12 करोड़ की ठगी, ज्वाइनिंग लेटर भी सौंपा, पुलिस ने दर्ज की FIR
Oct 29, 2024 18:47
Oct 29, 2024 18:47
- युवाओं के साथ सेना में भर्ती कराने के नाम पर 1.12 करोड़ की ठगी।
- चार युवकों को दिया गया फर्जी नियुक्ति पत्र।
- लखनऊ में प्रशिक्षण के नाम पर गोपनीय स्थान पर बुलाया गया।
एसपी के आदेश पर दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र स्थित बरौन गांव निवासी शेर सिंह राजपूत ने जहानगंज थाने के गांव पंचुखिरिया निवासी ध्रुव राजपूत और चंदौली जिले धनपुर के गांव रायपुर गांव निवासी रविकांत यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
रूपए लेकर बुलाया लखनऊ
उन्होंने बताया कि उनका बेटा गांव के कुछ युवकों के साथ सेना की तैयारी कर रहा था। पिछली साल 28 जनवरी को सेना में तैनात ध्रुव राजपूत ने कहा कि उनका दोस्त रविकांत यादव सेना में अफसर है। वह युवाओं की नौकरी लगवाता है। बातों में आकार हां कर दी, तो उसने रविकांत से बात की। उसने बताया कि आर्मी नर्सिंग के 11 लाख रूपए और अग्निवीर के पांच लाख रूपए प्रति व्यक्ति है। यदि सेना में भर्ती होना है तो रूपए लेकर लखनऊ पहुंच जाना।
82 लाख नकद-30 लाख ऑनलाइन पेमेंट हुआ
बातचीत के बाद कई लड़के राजी हो गए, लखनऊ में ध्रुव कुमार ने रविकांत से बात करा दी। 14 युवकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र दिए, और आर्मी नर्सिंग के सात लड़कों को 11-11 लाख रूपए। बाकी के अग्निवीर के 5-5 लाख रूपए के हिसाब से 30 लाख रूपए बैंक खातों में और 82 लाख रूपए नकद कुल 1.12 करोड़ रूपए नकद दिए गए।
ज्वाइनिंग लेटर निकले फर्जी
शेर सिंह ने बताया कि बेटे और अन्य युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर और प्रशिक्षण के लिए लखनऊ बुलाया गया। किसी गुप्त स्थान पर प्रशिक्षण के लिए रखा गया। चार युवकों को नियुक्ति पत्र दिए गए, इसके बाद जब ध्रुव और रविकांत से नियुक्ति पत्र के बारे में पूछा गया, तो वह टाल-मटोल करने लगे। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read
22 Nov 2024 04:45 PM
कानपुर के चेकरी थाना क्षेत्र से एक घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। एक पीड़ित पति ने अपनी ही पत्नी और ससुरालीजन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।जहाँ पति ने पत्नी पर बेलन से पीटने का आरोप लगाया है। और पढ़ें