परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह रविवार देर रात फर्रुखाबाद के सीपी विद्या निकेतन स्कूल पहुंचे। परिवहन मंत्री ने हर तहसील पर मोटर व्हीकल....
Farrukhabad News : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आदेश, यूपी के हर तहसील पर होगी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तैनाती
Dec 24, 2024 01:21
Dec 24, 2024 01:21
- अब हर तहसील पर हमारा विभाग होगा : परिवहन मंत्री
- अब विभाग की 48 सेवाएं ऑनलाइन ले सकते हैं : परिवहन मंत्री
अब हर तहसील पर हमारा विभाग होगा : परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहली बार परिवहन विभाग में 36 पद एआरटीओ सड़क सुरक्षा के लिए सृजित किए गए हैं। अभी नोटीफिकेशन हुआ है। अभी विभाग जिला स्तर पर था लेकिन एमवीआई के 351 पद सृजित किए हैं। अब हर तहसील पर हमारा विभाग होगा। वहां मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) तैनात रहेंगे। वहां सिपाही के साथ लिपिक भी रहेंगे, जो हम जिले स्तर पर करते हैं, वह अब तहसील स्तर पर प्राप्त होगा। कायमगंज बस अड्डे की दुर्दशा पर सवाल के जवाब में राज्य मंत्री ने फौरन एआरएम राजेश कुमार को बुलाया। वह मौके पर पहुंचे और समस्या पर जवाब देने को कहा। इस पर एआरएम ने कहा प्राइवेट पार्किंग हटवा दी गई है।
ये भी पढ़ें : Aligarh News : एटीएस ने बांग्लादेशी दंपत्ति को किया गिरफ्तार, दलालों से बनवाया था फर्जी दस्तावेज, जानें पूरा मामला
'किसी चीज की अती नहीं होनी चाहिए'
परिवहन राज्य मंत्री ने संभल मामले पर कहा कि न्यायालय के आदेश पर कमेटी गई थी। प्रशासन कानून व्यवस्था के लिए कार्रवाई कर रहा है। संघ प्रमुख के बयान पर बोले- वह संभल के लिए नहीं बोले। पूरे देश के लिए बोले। मंत्री ने बात दोहराई और कहा कि किसी चीज की अती नहीं होनी चाहिए। मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ की तैयारियों का युद्धस्तर पर संचालन : सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, कहा-सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करें