Farrukhabad News : एक्सपायर न होने के बावजूद फेंकी गईं सरकारी अस्पताल में दवाएं, जानें क्या है पूरा मामला

एक्सपायर न होने के बावजूद फेंकी गईं सरकारी अस्पताल में दवाएं, जानें क्या है पूरा मामला
UPT | एक्सपायर न होने के बावजूद फेंकी गई सरकारी अस्पताल में दवाएं।

May 28, 2024 01:27

फर्रुखाबाद में मरीजों को बांटने के लिए आई जीवन रक्षक दवाएं कूड़े के देर में पड़ी मिली है। ये सभी दवाएं सरकारी हैं और इसमें एंटीबायोटिक भी शामिल है...

May 28, 2024 01:27

Farrukhabad News :  फर्रुखाबाद में मरीजों को बांटने के लिए आई जीवन रक्षक दवाएं कूड़े के देर में पड़ी मिली है। ये सभी दवाएं सरकारी हैं और इसमें एंटीबायोटिक भी शामिल है। जनपद के नबाबगंज के मोहम्दाबाद रोड स्थिति जाकिर हुसैन ट्रस्ट के पास बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक कैप्सूल डॉक्सीसाइक्लिन फेंके गए। इन कैप्सूल का बैच नंबर 1090 है, जो अक्टूबर 2023 में उत्पादित हुआ और सितंबर 2025 में एक्सपायर  होगा। इस के एक डिब्बे में 100 कैप्सूल हैं, जिनकी मूल्य 10 रुपये प्रति कैप्सूल है। 10 रुपये है एक कैप्सूल की कीमत
 बताया जा रहा है बाजार में एक कैप्सूल की कीमत 10 रुपए है। इस हिसाब से लाखों रुपये की जीवन रक्षक दवाएं मरीजों को देने के बजाय फेंक कर बर्बाद की जा रहीं हैं। नवाबगंज क्षेत्र के अलावा दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हैं। नवाबगंज सीएससी प्रभारी डॉक्टर लोकेश शर्मा ने बताया उन्हें 20000 कैप्सूल का स्टॉक मिला था।

3000 कैप्सूल हो चुके हैं मरीजों को वितरित
इसमें 3000 कैप्सूल मरीजों को वितरित हो चुके हैं। जबकि 17000 कैप्सूल स्टॉक में रखे हैं। जानकारी पर उन्होंने सड़क किनारे पड़ी दवाई मंगवा ली हैं। इसकी गिनती करने पर 18000 कैप्सूल निकले। मामले में सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने बताया वह बाहर है। दवाओं का सभी कार्यालय पर स्टॉक चेक कराया जाएगा।

Also Read

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

3 Jul 2024 02:20 PM

कानपुर नगर Kanpur News : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

कानपुर के गोविन्द नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत देर रात एक प्लास्टिक रिसाइकिल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग बगल में बनी फैक्ट्री में लग गई जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया… और पढ़ें