फर्रुखाबाद कोर्ट ने तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। भतीजे पर अपने चाचा की हत्या करने का आरोप था। मृतक की पत्नी ने भतीजे समेत चार लोगों के खिलाफ पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
Farrukhabad News : शादी टूटने से नाराज भतीजे ने की थी चाचा की हत्या, आरोपियों को उम्रकैद की सजा
Oct 12, 2024 01:09
Oct 12, 2024 01:09
- चाचा ने दूसरी बिरादरी की महिला से की थी शादी जिसकी वजह से टूटी थी भतीजे की शादी
- भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी चाचा की गोली मारकर हत्या
- महिला को 21 साल बाद मिला न्याय, फैसला आते ही आंखों से झलके आंसू
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के जिराऊ गांव निवासी कल्पना देवी ने भतीजे राजेश यादव, परिवारिक सुधीर यादव, ब्रजेश यादव और अर्जुन यादव के दामाद उमेश चंद्र के खिलाफ 8 अक्टूबर 2003 को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की वादी कल्पना देवी ने बताया कि उसकी पहली शादी जिराऊ गांव निवासी राम भरोसे धानुक से हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ कायमगंज के मोहल्ला झील में रहने लगी।
बलबीर से की थी दूसरी शादी
कल्पना ने बताया कि इसके बाद जिराऊ गांव निवासी बलबीर यादव के साथ शादी कर ली, जिससे तीन बेटी और एक बेटा हुआ। इस शादी कि वजह से बलबीर के परिजन नाराज रहते थे। बलबीर के भाई अर्जुन सिंह ने घटना से चार महीने पहले मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मलोखर गांव निवासी युवती से बेटे राजेश का रिश्ता तय किया था।
इस वजह से हुई थी हत्या
युवती के परिजनों को पता चला कि लड़के के चाचा बलबीर यादव ने किसी धानुक महिला से शादी की है। इस बात पर युवती के परिजनों ने तिलक चढ़ाने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से राजेश अपने चाचा से नाराज था। बीते आठ अक्टूबर को बलबीर यादव खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान राजेश, सुधीर, ब्रजेश व उमेश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Also Read
22 Nov 2024 04:45 PM
कानपुर के चेकरी थाना क्षेत्र से एक घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। एक पीड़ित पति ने अपनी ही पत्नी और ससुरालीजन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।जहाँ पति ने पत्नी पर बेलन से पीटने का आरोप लगाया है। और पढ़ें