फर्रुखाबाद में मां का शव देख इकलौते बेटे ने भी तोड़ा दम : एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां, यह नजारा देख हर किसी की आंखें हुईं नम

एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां, यह नजारा देख हर किसी की आंखें हुईं नम
UPT | फर्रुखाबाद

Dec 26, 2024 16:54

फर्रुखाबाद में एक मां और बेटे की ऐसी कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मां का निधन होने के बाद जब बेटे ने उनका शव देखा, तो भावनात्मक रूप से टूटकर उसने भी दम तोड़ दिया।

Dec 26, 2024 16:54

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद में बुधवार को लंबे समय से बीमार महिला की मौत हो गई। इसके कुछ ही देर बाद इकलौते बेटे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे कुछ राहत मिली, तो मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की वजह से परिजन घर ले आए। इसके बाद उसकी फिर हालत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

फर्रुखाबाद के घमंडी कूचा निवासी राधा किशन अग्रवाल की पत्नी रितु अग्रवाल (48) गंभीर रूप से बीमार चल रहीं थीं। परिवार में उनका इकलौता बेटा शुभम था। रितु का लंबे समय से इलाज चल रहा था, लेकिन उनके स्वास्थ्य में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था। राधा किशन पत्नी के इलाज में जमा पूंजी भी लगा चुके थे।

सीने में उठा दर्द 
बुधवार को रितु ने बीमारी से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर पहुंच गए। मां की मौत के कुछ देर बाद अचानक सुभम की तबीयत बिगड़ गई, उसके सीने में दर्द होने लगा। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मां-बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम 
मां-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल से शुभम का शव घर पहुंचा तो चीखपुकार मच गई। रिश्तेदारों ने किसी तरह से परिजनों को समझाकर शांत कराया और मां-बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी की। जब एक साथ मां-बेटे की आर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखों में आंसू थे। वहीं, राधा किशन भी बदहवास हो गए।

Also Read

शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

26 Dec 2024 10:06 PM

कानपुर नगर Kanpur News : शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें