जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा ने इस गंभीर स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर हमले के कारण न केवल 3,846 महिलाओं का आधार डेटा गायब हुआ है...
Cyber Attack : साइबर हमले का शिकार हुआ विधवा पेंशन पोर्टल, फर्रुखाबाद में हजारों महिलाओं का डेटा गायब
Jul 11, 2024 16:08
Jul 11, 2024 16:08
3,846 महिलाओं का डेटा गायब
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा ने इस गंभीर स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर हमले के कारण न केवल 3,846 महिलाओं का आधार डेटा गायब हुआ है, बल्कि 3,753 अन्य लाभार्थियों के बैंक खातों में ई-केवाईसी की कमी के कारण उनके खातों को आधार कार्ड से जोड़ने की आवश्यकता है।
पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को मिलती है पेंशन
विभाग द्वारा दी जाने वाली यह पेंशन, जो प्रति माह एक हजार रुपये की राशि है, पति की मृत्यु के बाद निराश्रित हुई महिलाओं के लिए एक आर्थिक सहायता के रूप में कार्य करती है। यह योजना राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही है और पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 40,386 महिलाएं इसका लाभ उठा रही हैं।
20 जुलाई तक खाता करें आधार से लिंक
इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए, प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से 20 जुलाई तक अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाने का आग्रह किया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा ने बताया कि यह कदम पेंशन वितरण प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है।
केवाईसी नहीं करवाने पर नहीं मिलेगी पेंशन
उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा ने बताया कि सभी पात्र लाभार्थियों को आधार आधारित फंड ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। विभाग ने आधार प्रमाणीकरण और बैंक खातों को डीबीटी इनेबल्ड करना अनिवार्य कर दिया है।जिन लाभार्थियों के खातों में 2024-25 की पहली छमाही की पेंशन नहीं पहुंची है, उन्हें 20 जुलाई तक अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी जन सुविधा केंद्र या जिला प्रोबेशन कार्यालय जाना होगा। साथ ही, बैंक शाखा में डीबीटी मैपिंग भी कराना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया न करने वालों को पेंशन नहीं मिलेगी।
Also Read
15 Jan 2025 06:41 PM
कानपुर आईआईटी स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC) अपने वार्षिक फ्लैगशिप स्टार्टअप फेस्टिवल अभिव्यक्ति'25 17 से 19 जनवरी तक आयोजित करेगा। और पढ़ें