फर्रुखाबाद में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जंगली जानवर : किसी ने बताया जंगली बिल्ली तो किसी ने तेंदुआ, देहरादून भेजे गए फुटेज

किसी ने बताया जंगली बिल्ली तो किसी ने तेंदुआ, देहरादून भेजे गए फुटेज
UPT | सीसीटीवी में जंगली जानवर

Dec 26, 2024 16:46

फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर जसमई में हाल ही में सीसीटीवी कैमरे में एक जंगली जानवर कैद हुआ है, जो तेंदुए के शावक जैसा प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए देहरादून भेजा गया हैफर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर जसमई में हाल ही में सीसीटीवी कैमरे में एक जंगली जानवर कैद हुआ है, जो तेंदुए के शावक जैसा प्रतीत हो रहा है।

Dec 26, 2024 16:46

Short Highlights
  • फर्रुखाबाद में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जंगली जानवर
  • वन विभाग की जांच जंगली बिल्ली और तेंदुआ के बीच अटकी
  • वन विभाग ने सीसीटीवी फुटेज और पंजे के निशान जांच के लिए भेजे
Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद में एक बार जंगली जानवर की दहशत देखी गई है। फर्रुखाबाद में 16 दिन पहले एक आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के दौरान उसने 14 ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। एक बार फिर से झोली नगला गांव में सीसीटीवी में एक जंगली जानवर कैद हुआ है। कोई इसे जंगली बिल्ली बता रहा है, तो कोई तेंदुआ होने का दावा कर रहा रहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच कर रही है। वहीं, फुटेज को जांच के लिए देहरादून भेजा गया है।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर गांव के मजरा झोली नगला पुलिया के पास एक जूनियर हाईस्कूल है। वहीं पर एक मकान में रहने वाली महिला ने बुधवार सुबह तेंदुआ की शक्ल का दिखने वाले जानवर की शिकायत की थी। इसके बाद मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें रात एक बजे तेंदुए जैसा दिखने वाला जानवर दिखाई दे रहा है।

तेंदुआ या जंगली बिल्ली 
इसकी सूचना पर थाना पुलिस और वन दारोगा राहुल सक्सेना, वन रक्षक सचिन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण किया। इसके बाद खेतों में पंजे के निशान भी देखे गए। स्थानीय टीम के कर्मचारी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे। तेंदुआ का बच्चा या फिर जंगली बिल्ली होने की आशंका व्यक्त की गई है।

देहरादून भेजे गए फुटेज-पंजे के निशान 
बीते 09 दिसंबर को इसी स्थान पर आए तेंदुए की घेराबंदी करने पर आसपास के गांव के 14 लोग घायल हो गए थे। डीएफओ पीयूष कटियार  ने बताया कि वन दारोगा राहुल ने तेंदुआ और सांप पकड़ने की ट्रेनिंग ली है। सीसीटीवी फुटेज और पंजे के निशान देहरादून भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर जंगली जानवर की पहचान हो जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read

खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम, प्रशिक्षक और खिलाड़ी किए गए सम्मानित

26 Dec 2024 07:55 PM

कानपुर नगर Kanpur News : खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम, प्रशिक्षक और खिलाड़ी किए गए सम्मानित

कानपुर के किदवई नगर स्थित के.के गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज गुरुवार को खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय खेलों के भीष्म पितामह डॉक्टर सुरेंद्र सिंह रैयत के द्वारा खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और पढ़ें