Kanpur Dehat News : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, लपटों की चपेट में आने से गृहस्थी जलकर खाक

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, लपटों की चपेट में आने से गृहस्थी जलकर खाक
UPT | आग

Jan 03, 2025 16:43

कानपुर देहात में एक हृदयविदारक घटना में, चूल्हे की चिंगारी से भयानक आग लग गई, जिससे एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार खाना बनाने के बाद सो रहा था, और अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी ने घर में आग पकड़ ली।

Jan 03, 2025 16:43

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार देररात एक छप्पर में आग लग गई, आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में लिया। चारो तरफ अफरा-तफरी और चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

गजनेर थाना क्षेत्र स्थित गंगरौली गांव निवासी देवशरण यादव अपने अभी और अभिषेक के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। गुरुवार रात चूल्हे में खाना पकाया था। पिता-पुत्र खाना खाने के बाद कोठरी में जाकर सो गए थे। देररात उनके छप्पर में अचानक आग गई। धुआं और आग की लपटों को उठता देखकर नींद खुल गई।



आग पर पाया गया काबू 
पिता-पुत्र ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकठ्ठा किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। आस पड़ोस के सब मर्सिबल पंप चालू कर के पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

आर्थिक सहायता दी जाएगी 
इस बीच उनके घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें सामान, अनाज और कपड़े सब जलकर बर्बाद हो गए। चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूचना मिली है। लेखपाल को मौके पर भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Also Read

हिस्ट्रीशीटर का गाड़ियों के साथ काफिला निकालने के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, गिरफ्तार कर भेजा जेल

7 Jan 2025 07:38 PM

कानपुर नगर Kanpur News: हिस्ट्रीशीटर का गाड़ियों के साथ काफिला निकालने के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, गिरफ्तार कर भेजा जेल

कानपुर के बर्रा थाने से हिस्ट्रीशीटर का डीसीपी साउथ कार्यलय के पीछे कल सोमवार को अपनी गर्लफ्रैंड के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर निकलने का वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और पढ़ें