कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हाल ही में मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। मंत्री पटेल का कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान एसपी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को हराने का प्रयास किया था।...
मंत्री आशीष पटेल के आरोपों पर बोले एसपी मिर्जापुर : कहा- हम यहां ऑफिसर के रूप में काम करते हैं, पब्लिक सेवा को बताया...
Jan 07, 2025 20:05
Jan 07, 2025 20:05
एसपी का बयान
एसपी अभिनंदन सिंह कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ पुलिस चौकी के भवन का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे मंत्री पटेल द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल किया गया। इस पर एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा, "हम लोग यहां ऑफिसर के रूप में काम करते हैं और पब्लिक की सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। जिस संबंध में आप बात कर रहे हैं, मुझे उसकी कोई जानकारी नहीं है।"
मंत्री-पल्लवी पटेल वाकयुद्ध
गौरतलब है कि मंत्री आशीष पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल के बीच चल रहे वाकयुद्ध ने तूल पकड़ लिया है। पटेल ने विधायक पल्लवी पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पल्लवी ने प्राविधिक विभाग में पदोन्नति के नाम पर नियम विरुद्ध आचरण और वसूली की है। इसके बाद पल्लवी ने मंत्री आशीष पटेल के पूर्व OSD राजबहादुर को मीडिया के सामने पेश किया और अपने आरोपों का समर्थन किया।
एसटीएफ चीफ से रिश्तेदारी का आरोप
इन आरोपों के बाद मंत्री आशीष पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एसपी अभिनंदन सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल को हराने के प्रयास किए थे। मंत्री ने इस पोस्ट में एसपी और एसटीएफ प्रमुख के रिश्ते को जगजाहिर बताया। हालांकि, एसपी अभिनंदन सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया और इस मामले में अपनी जानकारी न होने की बात कही, जिससे मामला यहीं खत्म होता दिखा।
Also Read
8 Jan 2025 04:42 PM
गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र जिले के कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री से बाबा साहब आंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान पर माफी की मांग की। साथ ही, उन्होंने सोनभद्र में संविधान की पांचवीं अनुसूची लागू करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगें उठाईं। और पढ़ें