Kanpur News : दुकान और फ्लैट में लगी आग, फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया

दुकान और फ्लैट में लगी आग, फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया
UPT | फ्लैट में धधकती ज्वाला।

Aug 02, 2024 15:46

कानपुर शहर में एक बार फिर से आग का तांडव देखने को मिला है।शहर में दो अलग-अलग जगहों पर आग लागने से काफी नुकसान हुआ है। घंटाघर स्थित दुकान के बेसमेंट में आग लग गयी। वहीं रतनलाल नगर...

Aug 02, 2024 15:46

Kanpur News : कानपुर शहर में एक बार फिर से आग का तांडव देखने को मिला है।शहर में दो अलग-अलग जगहों पर आग लागने से काफी नुकसान हुआ है। घंटाघर स्थित दुकान के बेसमेंट में आग लग गयी। वहीं रतनलाल नगर क्षेत्र के एक फ्लैट में आग में पूरा समान जलकर राख हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग में खाक पूरी ​गृहस्थी
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तड़के फजलगंज फायर स्टेशन को फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धि विनायक अपार्टमेंट रतनलाल नगर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। फ्लैट में मौजूद परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। आग पर जब तक दमकल ने काबू पाया, तब तक सारी गृहस्थी खाक हो चुकी थी।

फर्नीचर गोदाम में लगी आग
दूसरी घटना घंटाघर से माल रोड मार्ग पर स्थित फर्नीचर दुकान के गोदाम में हुई। सुबह तकरीबन 6.30 बजे आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं उठता देखा और जानकारी दुकान मालिक को दी। आग की सूचना पर पहुंची फायर स्टेशन लाटूस रोड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत फर्नीचर गोदाम में लगी आग पर काबू पाया।

Also Read

डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

30 Oct 2024 05:47 PM

कानपुर नगर Kanpur News: डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें