Kanpur News: दवा मार्केट में लगी आग, फायरब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर पाया काबू , मकान में फंसे 6 लोगों को भी रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

दवा मार्केट में लगी आग, फायरब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर पाया काबू , मकान में फंसे 6 लोगों को भी रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
UPT | दवा मार्केट में आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मी

Nov 02, 2024 14:44

कानपुर के बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट की एक दुकान में शॉट शर्किट से आग लगा गई।आग लगता देख इलाके में हड़कमप मच गया।जिसके बाद वहां मौजूद आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस टीम और फायरब्रिगेड को सूचना दी।सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Nov 02, 2024 14:44

Kanpur News: कानपुर के बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट की एक दुकान में शॉट शर्किट से आग लगा गई।आग लगता देख इलाके में हड़कमप मच गया।जिसके बाद वहां मौजूद आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस टीम और फायरब्रिगेड को सूचना दी।सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।वही मकान में मौजूद परिवार के 5 से 6 सदस्यों को फायर टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई।

दवा मार्केट में लगी आग
बता दें कि बिरहाना रोड में दवा मार्केट में विकाश गुप्ता की 6 मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में शिवा फार्मा के नाम से दुकान है। जहां आज शनिवार को शॉट सर्किट से आग लग गई।आग पहली मंजिल तक पहुंच गई जिससे एक परिवार आग में फंस गया।वही आग लगता देख इलाके में हड़कमप मच गया और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और फायर टीम को दी।सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और मकान में फंसे 6 एक ही परिवार के 6 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया।

दीपावली में शहर के कई इलाकों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन कानपुर शहर में आग की कई जगह घटनाएं सामने आई। दीपावली के दिन सीसामऊ में अंजनी फर्नीचर के शोरूम में आग लगने से लाखो का माल जलकर खाक हो गया था। इसी तरह काकादेव में एक घर में दीये से आग लगने से बड़े कारोबारी पति-पत्नी और उनकी नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इसी तरह ग्वालटोली में पीडब्ल्यूडी कैंपस में बने कार्यालय में आग लग गई। ऐसे ही फीलखाना थानाक्षेत्र के एक घर में भी आग लग गई। आग लगने से बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे हाेने की सूचना है। जानकारी पाकर दमकल जवान मौके पर पहुंचे। इधर, आग की घटनाओं में दमकल कर्मियों दौड़ते रहे।

इधर भी हुई आग लगने की कई घटनाएं
ग्वालटोली थानाक्षेत्र में पीडब्ल्यूडी कैंपस ऑफिस में बने कार्यालय में शुक्रवार रात को आग लग गई। चपेट में आने से सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।गोविंद नगर थानाक्षेत्र में उद्योग कुंज साइट-5 में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और 20 से ज्यादा जवानों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री की दीवारों को तोड़कर चारों तरफ से पानी डालने पर आग पर काबू पाया जा सका। बर्रा थानाक्षेत्र में कारगिल पेट्रोल पंप के पास दुकान में आग लग गई है, दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Also Read

सपा प्रत्याशी नसीम पर फतवा जारी, मौलाना ने कहा- शिव मंदिर में पूजा शरीयत के खिलाफ

2 Nov 2024 06:48 PM

कानपुर नगर यूपी उपचुनाव : सपा प्रत्याशी नसीम पर फतवा जारी, मौलाना ने कहा- शिव मंदिर में पूजा शरीयत के खिलाफ

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ विवाद बढ़ता जा रहा है... और पढ़ें