कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सिक्योरिटी गार्ड को काम से निकालना मालिक को भारी पड़ गया। सिक्योरिटी गार्ड ने मालिक से 2 लाख रुपये की मांग की और मांग न पूरी होने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद अब पीड़ित ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है।
Kanpur News : नौकरी से सिक्योरिटी गार्ड को निकालना मालिक को पड़ा भारी, गार्ड ने किया ऐसे काम कि आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान
Dec 30, 2024 19:54
Dec 30, 2024 19:54
Kanpur News : कानपुर के अशोक नगर निवासी कारोबारी को सिक्योरिटी गार्ड ने जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल कारोबारी ने सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया था, जिससे वह नाराज हो गया और अब वह कारोबारी से 2 लाख रुपये की मांग कर रहा है। नहीं देने पर उसने कारोबारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
सिक्योरिटी गार्ड ने जान से मारने की दी धमकी
कारोबारी प्रियम गोयल ने बताया कि गाजीपुर निवासी गार्ड विमल सिंह उनके घर की सिक्योरिटी में तैनात था, लेकिन वह अक्सर आने जाने वालों से गलत व्यवहार करता था और नशेबाजी भी करता था। इसलिए उसका बकाया मेहनताना देकर नौकरी से निकाल दिया गया था।प्रियम गोयल ने पुलिस को बताया कि विमल सिंह ने उन्हें और उनके भाईयों के साथ पूरे परिवार वालों को गोली से उड़ा देने की धमकी दी है। कहा कि 2 लाख नहीं दिया तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। नौकरी से निकाले जाने की खुन्नस के चलते अपने लाइसेंसी हथियार का भय दिखाकर गोली मारने की धमकी दे रहा है। असलहे के बल पर वह जबरन वसूली का प्रयास कर रहा है। इससे पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की रायफल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा, क्योंकि वह बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
Also Read
4 Jan 2025 08:59 PM
यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाए है।नवविवाहिता का आरोप है... और पढ़ें