कानपुर शहर में टप्पेबाजी करने वालों का गैंग लगातार सक्रिय बना हुआ है। शहर में आएदिन टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आती हैं। बर्रा थाना क्षेत्र में बेटी की गोदभराई के लिए बैंक से पैसे निकालकर ला रहे रिटायर्ड...
Kanpur News : टप्पेबाजों का गैंग सक्रिय, बेटी की गोदभराई के लिए पैसे निकालकर ला रहे बुजुर्ग से ठगी
Aug 01, 2024 10:05
Aug 01, 2024 10:05
ये है पूरा मामला
बर्रा विश्व बैंक ई ब्लॉक निवासी फाइनेंस सेक्टर में कार्यरत मनीष ने बताया कि पिता सुमेर प्रसाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हैं। मनीष के मुताबिक, अक्टूबर में उनकी छोटी बहन आशा की गोदभराई होनी है। जिसकी तैयारी चल रही है। पिता बहन की गोदभराई का सामान लाने के लिए घर से 20 हजार रुपये लेकर निकले थे। बर्रा बाईपास स्थित एसबीआई की शाखा से 12 हजार रुपये और निकालने के लिए उसने पिता को बैंक के बाहर छोड़ दिया और ऑफिस चले गए। रुपये निकालने के बाद उनके पिता गुलाबी बिल्डिंग पहुंचकर घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने लिफ्ट देने की बात कही। पिता बाइक में युवकों के बीच में बैठ गए। इसके बाद शातिर मोहित स्वीट हाउस के पास उनको छोड़कर बर्रा आठ की ओर निकल गए। बाइक से उतरने के बाद जब उन्होंने जेब देखी तो वह कटी हुई थी। जिसमें रखे 32 हजार रुपये शातिरों ने पार कर दिए थे। पीड़ित सुमेर प्रसाद घर पहुंचे और परिजनों व डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बर्रा इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें