कानपुर में एक बार फिर से हैलट के डॉक्टरों ने ट्यूमर का सफल आपरेशन किया है।जहां डॉक्टरों ने 10 माह की बच्ची के पेट से ऑपरेशन कर साढ़े 3 किलो का ट्यूमर निकाला, जो बच्ची की किडनी में था।
Kanpur News : हैलट के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपेरशन, 10 साल की बच्ची के पेट से निकाला साढ़े 3 किलो का ट्यूमर
Nov 07, 2024 21:40
Nov 07, 2024 21:40
Kanpur News : कानपुर में एक बार फिर से हैलट के डॉक्टरों ने ट्यूमर का सफल आपरेशन किया है।जहां डॉक्टरों ने 10 माह की बच्ची के पेट से ऑपरेशन कर साढ़े 3 किलो का ट्यूमर निकाला, जो बच्ची की किडनी में था। डॉक्टरो की माने तो यह ऑपेरशन काफी रिस्क भरा था क्योंकि ट्यूमर लिवर, आंत व तिल्ली से चिपका हुआ था। डॉक्टरों ने अत्याधुनिक विधि से ऑपरेशन कर न सिर्फ बच्ची की जान बचाई, बल्कि उसके अंगों को भी सुरक्षित रखा।
डॉक्टरो ने ऑपरेशन कर निकाला ट्यूमर
बता दें कि जूही लाल कॉलोनी निवासी शकीना की 10 माह की बेटी पेट में गांठ की समस्या से पीड़ित थी। कई जगह डॉक्टरो को दिखाया पर सभी ने इलाज करने से मना कर दिया।जिसके बाद हमे लोगो ने हैलट में दिखाने की सलाह दी।जिसके बाद परिजन 11 अक्टूबर को बेटी को लेकर हैलट पहुंचे और ओपीडी में वरिष्ठ बाल रोग सर्जन डॉ.आरके त्रिपाठी से परामर्श लिया। डॉक्टर ने बच्ची को अपनी यूनिट में भर्ती किया। डॉ.आरके त्रिपाठी ने बताया कि जांचों के बाद 14 अक्टूबर को अत्याधुनिक विधि से ऑपरेशन कर बच्ची के पेट से साढ़े 3 किलो का ट्यूमर निकाला।
यह डॉक्टरो की टीम ने किया ऑपेरशन
रेडिकल नेफ्रोक्टमी विधि से ऑपरेशन करने पर बच्ची के किसी भी अंग को क्षति नहीं पहुंची और रक्तस्राव भी नहीं हुआ। ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वस्थ है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ.नैंसी ठाकुर, डॉ.आयुष्या गुप्ता, डॉ.अविनाश चौधरी, डॉ.विवेक दुबे, डॉ.अभिषेक वर्मा, डॉ.पूजा अग्रवाल, डॉ.नेहा मिश्रा, डॉ.सुप्रीत व डॉ.उमेश रहे।
Also Read
7 Nov 2024 08:57 PM
भोजपुरी व पूर्वांचल समाज द्वारा नहर, तालाब, नदी किनारे घाटों पर मनाए जाने वाला महापर्व छठ पूजा देश भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।जिसको लेकर हर तरफ उत्साह देखने को भी मिल रहा है। जिसकों लेकर आज कानपुर के नहर तट पर लोगो का सैलाब उमड़ा और महिलाओ ने बड़े ही धूमधाम से छठ म... और पढ़ें